
गींगला पसं. सलूम्बर तहसील के मेवल क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को बस और टेम्पो एसोसिएशन की ओर से मेवल क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों को नहीं चला कर करावली में मैदान पर आधे दिन तक खड़े कर विरोध जताया गया। साथ ही केन्द्र सरकार से कीमतों में कमी की मांग की गई। आधे दिन तक वाहनों का संचालन नहीं होने से यात्री परेशान हुए। कई जगह यात्री बसों और टेम्पो का इंतजार करते रहे।
एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि इन दिनों निरन्तर पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी के चलते वाहनों के किराये भाड़े से नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके विरोध में बुधवार सुबह से ही बस मालिकों और चालकों ने अपने-अपने वाहनों को स्वेच्छा से बंद रखकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इंतजार करते रहे यात्री
बंद से अनजान यात्री, ग्रामीण जगह जगह गींगला, खरका, गुडेल, करावली जगत, बंबोरा आदि क्षेत्र पर इंतजार करते ही रहे ।दूसरी ओर करावली, सलूम्बर, गींगला रूट पर टेम्पो भी नहीं चले। बाद में हड़ताल का पता चला तो कोई वापस घर लौटा तो कोई वैकल्पिक वाहनों से पहुंचा। इस दौरान लोग गर्मी से तपते रहे ।
ये मार्ग रहे प्रभावित
बुधवार को सलूम्बर से वाया कुराबड़ - उदयपुर, सलूम्बर - लसाडिय़ा वाया करावली, गींगला- सलूम्बर बंबोरा, जगत- गींगला आदि मार्ग पर बसें और टेम्पो नहीं चले। इसके अलावा निजी चार पहिया वाहनों के भी पहिये थमे रहे। सभी करावली में हनुमान मंदिर के निकट लाकर खड़े किये गये। इस दौरान करीब एक दर्जन बसें और तीस से चालीस चार पहिया वाहन, टेम्पो वेन, कार आदि खड़े रहे। आधे दिन बाद वाहनों का संचालन शुरू हो गया।
Published on:
07 Jun 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
