18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहाटकर ने बच्चों के साथ खेला सितोलिया, उड़ाई पतंग, महिलाओं से हुई रूबरू

समिधा बालगृह का राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, किया संवाद

less than 1 minute read
Google source verification

स्वागत समारोह

मावली (उदयपुर). क्षेत्र के सालेराखूर्दिस्थत समिधा बालगृह में मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर पहुंची। जहां निराश्रित बच्चों के साथ करीबन 3 घंटे रही। बालगृह में सर्वप्रथम बच्चों ने आरती व पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद संस्थान के संस्थापक डॉ. चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बाल गृह की व्यवस्थाओं व सुविधाओं के बारे में बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया। मंदिर में पूजा व आरती की। बाद में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें समाज में वंचित बच्चों की सहायता के लिए तन, मन व धन से आगे आना चाहिए। बच्चों से बात कर बेहद अच्छा लगा। सेवा कार्य से सुकून व आत्मीयता मिलती है। कार्यक्रम में कस्बेवासियों व कई संगठनों ने उनका उपरना, मेवाड़ीपगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मकर संक्रांति पर्व पर पारंपरिक भोजन खींच, मक्की की रोटी आदि का सेवन किया। अंत में बच्चों के साथ सितोलिया खेला और काफी समय तक पतंग भी उड़ाई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के अभाव-अभियोग भी सुने।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में धौलागढ़ के संत प्रकाशनाथ, समाजसेवी महेश शर्मा, कृष्णगोपाल पालीवाल, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता आरुषि जैन, पूर्व विधायक वंदना मीणा, संजय जोशी, बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन यसोदा पाणी, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, आकाश वागरेचा, मावली नगर पालिका चेयरमैन हेमराज जाट, रोशन सुथार आदि मौजूद रहे।