29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे छोटा निकला खोटा, रेलवे ट्रैक पर उसी ने लगाए थे डेटोनेटर

सबसे छोटा निकला खोटा, रेलवे ट्रैक पर उसी ने लगाए थे डेटोनेटर

less than 1 minute read
Google source verification
45.jpg

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन के ओड़ा पुलिया के रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के लिए अपचारी ने ही डेटोनेटर गुल्लों के पैकेट को ट्रैक के नीचे रखा था। दोनों को उन्होंने एक साथ आग लगाई, लेकिन संयोग से दूसरा सुलग नहीं पाया, पहले सुलगने के कारण ब्लास्ट के खतरे से वे दूसरे को जलाने के बजाए भाग खड़े हुए। ब्लास्ट की घटना के बाद मुख्य आरोपी काका तो घर जाकर सो गया लेकिन अपचारी अपने भाई के साथ बाइक से पुलिया के नीचे तक देखने के लिए आया। सडक़ पर अन्य लोगों को देखकर वे वापस चले गए।

एटीएस एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि जावर माइंस थानाक्षेत्र में ओडा पुलिया पर रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट करने के मामले में पुलिस एकलिंगपुरा निवासी धूलचंद (32) पुत्र सवजी मीणा व उसके भतीजे प्रकाश मीणा (18) को गिरफ्तार किया था तथा एक अपचारी को डिटेन किया था। पूछताछ में मुख्य आरोपी धूलचंद ने रेलवे व जिंक में उनकी 70 बीघा जमीन जाने से उन्हें मुआवजा नहीं मिला था। एटीएस टीम राजस्व रिकॉर्ड से जमीन के संबंध दस्तावेज निकालते हुए पूरा पता लगाएगी।

---

घटना के बाद में सुबह ही छिपा दिए थे विस्फोटक

पूछताछ में मुख्य आरोपी ने टीम को बताया कि वह डेटोनेटर, गुल्ले व फ्यूज वायर को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर घटना वाले दिन ही सुबह पटरियों के पास पत्थरों के बीच छिपा दिया। उसके बाद शाम को तीनों बाइक से वहां पहुंचे, वहां पर लोगों की गतिविधियां देखकर एक बार वापस चले गए लेकिन कुछ देर बाद वापस आए। अपचारी ने डेटोनेटर व गुल्ले के दोनों बम को पटरी के नीचे खाली जगह पर रखा और उसमें आग लगाई। संयोग से एक में ही आग लगने से वह ब्लास्ट हो गया। दूसरे ब्लास्ट नहीं होने से मौके पर खालीे गुल्ले व फ्यूज वायर मिले है।

--

Story Loader