
हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. उदयपुुुर शहर समेत वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के भटेवर व आस पास के विभिन्न गांवों मेें बिन मौसम करीबन एक घण्टे तक जमकर बादल बरसे। भटेवर क्षेत्र में बादलों की गर्जना एव अंधड़ के साथ एक घण्टे तक झमाझम बरसात की झड़ी लग गई। हालांकि प्री मानसून की बरसात के कुछ देर बाद फिर से आसमान में बादल छट गए और धूप निकल गई। क्षेेत्र में सुबह-सुबह तेज धूप और तीखी तपन के बाद दोपहर को आसमान से बारिश ने गर्मी व उमस को कम किया। गांंवों में बरसात होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली तो बरसात के कारण सड़केंं पूरी तरह से जलमगन हो गई। नेशनल हाईवे पर अंधेरा छाने से सड़कों पर गुजरने वाले बाइक चालकों काेे कई देर तक होटल व ढाबोंं पर रुकना पड़ गया तो कई वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर सफर करना पड़ गया। बारिश के साथ तेज आंधी तूफान से हाइवे रोड़ पर लगे बड़े होर्डिंग बोर्ड धराशाही हो गए। वहींं तेज हवाओं से कई विद्युत पोल ओर पेड़ गिर गए। हाइवे रोड़ पर खोखरवास जाने वाले मार्ग पर नाला चोक होने से घुटनों तक पानी भर गया। इस पानी की वजह से चार बाइक सवार असंतुलित होकर नीचे गिर गए। बाइक सवारों के हेलमेट लगे होने ने उनको हल्की खरोंचे लगी। ग्रामीणों ने सड़क पर गिरे वाहन चालको को उठा कर सुरक्षित स्थान पर कुछ देर के लिए रुकने में सहयोग किया।
Published on:
10 Jun 2020 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
