video : लेकसिटी में बादलों की गर्जना के साथ हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की चिंता बढ़ी
उदयपुर. प्रदेश में तीन दिन पूर्व सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को उदयपुर में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश से पूर्व ठंडी हवाएं चलीं। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। गौरतलब है कि इससे पूर्व 29 जनवरी को भी ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई थी। कई जगह इतने ओले गिरे थे, जिससे बर्फबारी सा अहसास हुआ था।शनिवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि बाद में धूप खिल गई। दोपहर दो बजे फिर काली घटाएं घिर आईं और ठंडी हवाएं चलने लगीं। बादलों की गड़गड़ाहट से तेज बारिश हुई। इसके साथ ही ओले भी गिरे। वहीं, कई जगह खेतों में फसलों को बारिश व ओले से नुकसान पहुंचा। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई ।