video : बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि, खेत जलमग्न
मार्च के महीने में पश्चिमी विक्षोभ के साथ मौसम भी थिरकता नजर आ रहा है। प्रदेश में दो दिन पूर्व सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को उदयपुर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। बारिश से पूर्व ठंडी हवाएं चलीं। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। जिले के जगत, भटेवर, उथरदा, बाठेरड़ा खुर्द, जयसमंद, मेवल क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, कानोड़, सराड़ा, पारसोला, परसाद, लूणदा में बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। इस कारण कई जगह खेत जलमग्न हो गए। वहीं, फसलों को भी नुकसान पहुंचा। कुराबड़ में बिजली गिरी, जिससे एक युवक व महिला घायल हो गए।