6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: खेरवाड़ा में बीच कस्बे से गुजरता हाईवे, सलूम्बर चाहे विकास

राजस्थान का रण यात्रा के चौथे दिन लेकसिटी उदयपुर से 85 किलोमीटर दूर जिले के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र एवं उसके बाद 61 किलोमीटर के सफर पर सलूम्बर के लिए रवाना हुआ। खेरवाड़ा क्षेत्र में ऋषभदेव के केशरियाजी भगवान के दर्शन करने एवं सलूम्बर क्षेत्र में जयसमंद झील को देखने की उत्सुकता थी।

2 min read
Google source verification
election_story.jpg

कानाराम मुण्डियार
उदयपुर. राजस्थान का रण यात्रा के चौथे दिन लेकसिटी उदयपुर से 85 किलोमीटर दूर जिले के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र एवं उसके बाद 61 किलोमीटर के सफर पर सलूम्बर के लिए रवाना हुआ। खेरवाड़ा क्षेत्र में ऋषभदेव के केशरियाजी भगवान के दर्शन करने एवं सलूम्बर क्षेत्र में जयसमंद झील को देखने की उत्सुकता थी। खेरवाड़ा की राह में अहमदाबाद हाईवे का सफर शानदार रहा। बीच रास्ते खेरवाड़ा से पहले ऋषभदेव का बोर्ड देखा तो कार को ऋषभदेव कस्बे में भगवान केशरियाजी के मंदिर की तरफ घुमा लिया। केशरियाजी के दर्शन के बाद बाजार में लोगों से चर्चा की तो यहां बड़ा मुद्दा अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं होना सामने आया। जौहरी बाजार में मिले देवेंद्रकुमार नागदा बोले, पुलिस थाने में नफरी की कमी से कस्बे में अपराध बढ़ रहे हैं। अस्पताल में भी स्टाफ कम है, मरीजों को उदयपुर ले जाकर इलाज करवाना पड़ता है। रमेशचन्द्र का कहना था कि सरकारी रिकॉर्ड में ऋषभदेव का नाम गलत लिखा है, उसे दुरुस्त किया जाना चाहिए। हालांकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : महाराणा प्रताप की धरा... पीढिय़ां गुजरी नहीं थमा ‘वनवासियों’ का संघर्ष, पलायन को मजबूर

ऋषभदेव से रवाना होकर हाईवे पर चले तो खेरवाड़ा नाम का सूचना पट्ट न होने से हम आगे जाकर वापस आना पड़ा। बनजारिया में मिले सोहनलाल डामोर ने कहा कि खेरवाड़ा में आजादी से पहले जिले की छावनी थी। वर्तमान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर एवं मेवाड़ भीलकोर बटालियन संचालित हो रही है। फिर भी सरकार ने खेरवाड़ा को जिला नहीं बनाया। कुछ साल पहले तक सरकारी बीएड कॉलेज था, उसको भी सरकार ने बंद कर दिया। बस स्टैण्ड पर व्यवसायी पारस जैन व चंदन डामोर बोले, खेरवाड़ा की सबसे बड़ी परेशानी कस्बे के बीच से हाईवे गुजरने की है। हाईवे पर हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। इसलिए हाईवे पर एलिवेटेड रोड निकालने की जरूरत है। साथ ही गोदावरी बांध का विकास कर गांवों में समुचित पेयजल वितरण किया जाना चाहिए। स्थानीय लोग बोले, झांझरी व रानी बॉर्डर से शराब तस्करी हो रही है, उस पर लगाम लगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : झीलनगरी मांगे एलिवेटेड रोड और मेट्रो ट्रेन, 50 साल के विजन

खेरवाड़ा की थाह लेने के बाद हम घोड़ी, कल्याणपुर गांव के रास्ते सलूम्बर पहुंचे। हाड़ी रानी की बलिदान भूमि सलूम्बर में रानी का राजमहल बना हुआ है। यहां चावंड गांव में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अंतिम सांस ली थी, जहां पर निर्वाण स्थल व स्मारक बना हुआ है। इसलिए पर्यटन की दृष्टि से दोनों स्थलों का समुचित विकास होने की दरकार है। सरकार ने बजट घोषणा में चावंड में महाराणा प्रताप की जीवनी पर पैनोरमा बनाने की घोषणा की है और बाद में सलूम्बर को नया जिला बनाया। कस्बे के लोग खुश दिखाई दे रहे हैं। डाक बंगले के पास थड़ी पर बैठे लोगों से चर्चा शुरू की तो यह खुशी जुबां पर आई। नरेश असावरा बोले, सरकार ने सलूम्बर को जिला बना दिया, अब कोई शिकायत नहीं। सुरेशचंद्र बोले, क्षेत्र की जयसमंद झील में पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन जल वितरण व्यवस्था सही नहीं होने से कई गांवों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है। बनोड़ा के भैरूलाल व श्यामलाल लखारा बोले, अब जिले के दर्जे के अनुसार अस्पताल का भी विस्तार होना चाहिए। ट्रैफिक की परेशानी के समाधान के लिए बस स्टैण्ड को बाहर शिफ्ट किया जाए और जिले के मापदंड से कस्बे का सुनियोजित विकास होना चाहिए।

चुनावों से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग