हेमंत आमेटा/उदयपुर . विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में टिकट की दावेदारी के साथ दावेदारों ने फील्ड में सक्रियता बढा दी है। दोनो ही पार्टियों नेताकार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत पकड के मंत्र दे रहे है। रविवार को उदयपुर की हाॅट सीट वल्लभनगर में गुजरो की मंडी में यूथ कांग्रेसके 10 पंचायतों के बूथ प्रभारीयो की बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने शिरकत करते हुए कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का यूथ मजबूत होगा तो बूथ मजबूत होगा। शक्तावत ने आव्हान कियाकी सभी बूथ के युवा एक जुट होकर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाए। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुकडा, युवा अध्यक्ष श्याम लालमेनारिया, उपाध्यक्ष चाँद मोहम्मद मंसुरी, महामंत्री भगवान लाल अहीर, सरपंच निर्मल जैन, मांगी लाल जाट, ओम सेन, प्रकाश डांगी,सहित कईबूथ प्रभारियों ने बैठक में अपने अपने विचार व्यक्त किए।