18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पीकअप : जो रोजगार की बात करे, उसको देंगे वोट,

http://www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
mlsu speakup

स्पीकअप : जो रोजगार की बात करे, उसको देंगे वोट,

भगवती तेली/उदयपुर. विधानसभा चुनाव में अब कम ही समय रह गया है। राजस्थान पत्रिका चुनाव में मतदान के महत्व को लेकर स्पीक अप कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से मतदान को लेकर उनकी प्राथमिकता जान रही है। छात्र नेताओं का कहना था कि हमारी प्राथमिकता संगठन से बढकऱ प्रत्याशी पर केंद्रित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो बेरोजगारी को खत्म कर नई नौकरियां पर बल देगा, उसको मतदान करेंगे और यह अपील करेंगे कि जो मुद्दों पर बात करते हुए उनको हल करने की रूपरेखा बताए, उसे भी अपना प्रतिनिधि बनाकर लोकतंत्र के मंदिर में भेजना चाहिए।

————
चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है। युवा मतदाता होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं योग्य व अनुभवी व्यक्ति चयन करूं। मेरा मानना है कि हर एक मतदाता अपने वोट को अमूल्य मानकर देश सेवा की भावना से परिपूर्ण व्यक्ति का ही चुनाव करे। जातिगत, क्षेत्रगत राजनीति से ऊपर उठ कर अपने मतदान का सही उपयोग करे। — डिंपल भावसार

READ MORE : VIDEO : उदयपुर की मौजूदा राजनीति को लेकर वह बहुत कुछ जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए....

हमें आमजन से जुड़े मुद्दे खासकर बेरोजगारी, सडक़, पानी, बिजली मकान आदि समस्याओं को ध्यान में रखकर सही प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। संगठन से ज्यादा प्रत्याशी और उसकी योग्यता पर ध्यान देना चाहिए। — सिद्धार्थ सोनी

प्रत्याशी की छवि व पृष्ठभूमि देखकर ही वोट करना चाहिए। जो प्रत्याशी नवाचार और मुख्य मुद्दों को हल करने का सामथ्र्य रखता हो, उसे ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए। देश में सबसे अधिक मतदाता युवा होने के कारण युवाओं की समस्याओं विशेष रूप से बेरोजगारी की बात करे तो उसका ही चुनाव करना चाहिए। - हिमांशु जैन

किसान परिवार से होने के नाते मैं किसानों के मुद्दों को भाषणों से नहीं बल्कि वास्तविक हल करने की बात करने वाले प्रत्याशी का चुनाव करूंगा। जो पार्टी, नेता, युवाओं को रोजगार देने की सिर्फ बात ही न करते हुए उसको उपलब्ध कराने की रूपरेखा बताए। — शिव जाट