19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रशिक्षण में आए कार्मिकों को हुई यह समस्या, कलक्टर तक पहुंचा मामला ….

http://www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शहर में शनिवार को चार स्थानों पर अलग-अलग विधानसभाओं के कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान ठेकेदार की लापरवाही से अधिकांश कार्मिक भूखे रहे। कुछ लोगों के खाना खाने के बाद ही भोजन खत्म हो गया। इधर यहां व्यवस्था में लगे प्रशासनिक कार्मिक ठेकेदार को फोन करके परेशान हो गए, लेकिन दो घंटे इंतजार के बाद भी खाना नहीं पहुंचा। एेसे में अधिकांश कार्मिक भूखे ही रहे। जानकारी के अनुसार शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव में लगे पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शहर में चार स्थानों पर हुआ। इसके तहत राजस्थान कृषि महाविद्यालय, फतह स्कूल, श्रमजीवी महाविद्यालय और गुरु गोविंदसिंह स्कूल में अलग-अलग विधानसभाओं के कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ। चुनाव के प्रशिक्षण के लिए 2887 कार्मिक जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से यहां पहुंचे। प्रशिक्षण के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे कार्मिकों को भोजनावकाश के लिए छोड़ा गया। कार्मिक भोजनशाला में पहुंचे और भोजन शुरू किया।

READ MORE : video : राम मंदिर को लेकर उदयपुर में अमरसिंह ने कही ये बात....बोले प्रधानमंत्री को करना चाहिए इंतजार

भोजन की शुरूआत के साथ ही अव्यवस्थाओं का आलम व्याप्त रहा। शुरुआत में जहां कार्मिकों के लिए बूंदी के लड्डू, आलू की सब्जी, आचार और पूड़ी की व्यवस्था थी। लेकिन गरम पूड़ी निकालने के लिए हलवाई और उसके सहयोगी कम होने के साथ ही संसाधन भी उचित नहीं थे। एेसे में लंबी कतारे लग गई। कुछ ही देर में खत्म हुए लड्डू ठेकेदार द्वारा कार्मिकों के मुकाबले गिनती के लड्डू लाए गए थे। पूड़ी में देर होने से कार्मिकों ने मिठाई खाना शुरू कर दिया, एेसे में देखते ही देखते लड्डू पूरी तरह से खत्म हो गए। एेसे में अधिकांश कार्मिकों को लड्डू का स्वाद भी चखने को नहीं मिला। नहीं पहुंचा ठेकेदार आरसीए में प्रशिक्षण स्थल पर सामग्री खत्म होने के बाद यहां व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर पर नियुक्त कर्मचारी ने ठेकेदार को करीब 1.30 बजे फोन किया तो उसने सामग्री भिजवाने की बात कही। दोपहर करीब 2.30 बजे तक सामग्री नहीं आई और ठेकेदार ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। इस पर कार्मिक ने अपने स्तर पर अन्य जगह से सब्जी और दाल का जुगाड़ बिठाया। दूर दराज से आए कार्मिक प्रशिक्षण का समय सुबह 9 बजे से था। इसमें भाग लेने वाले कर्मचारी जिले के दूर दराज के क्षेत्रों से आए। एेसे में कई कर्मचारी सुबह पांच बजे भी घर से निकल गए थे। उनका भूख से बूरा हाल रहा। कई कर्मचारियों ने केवल पूड़ी खाकर जठराग्नि समाप्त की। बीमारों को हुई परेशानी प्रशिक्षण में शामिल हुए कई कर्मचारियों को शुगर, ब्लड पे्रशर आदि के बीमार भी थे। एेसे में कुछ को नाश्ते के साथ गोली लेनी थी तो कुछ को भोजन से कुछ समय पूर्व। कई कर्मचारियों ने भोजन से पहले गोली ले ली लेकिन समय पर भोजन नहीं मिलने पर वे बाजार गए और खाना खाया।

READ MORE : मंशा महादेव व्रत का समापन आज, घर-घर बंटा चूरमे का प्रसाद....

खाने की सप्लाई में समस्या हुई है
मैंने कार्मिकों के साथ खाने को लेकर हुई अव्यवस्था के मामले में संबंधित नोडल अधिकारी से बात की है। उन्होंने खाने की सप्लाई में समस्या होने की बात को स्वीकार किया है। कार्मिकों की संख्या अधिक होने के चलते समस्या हुई। रविवार को कार्मिकों को खाने के पैकेट वितरित करवाए जाएंगे। - बिष्णुचरण मल्लिक, जिला निर्वाचन अधिकारी, उदयपुर