28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 Declared : राजस्थान में दौसा टॉपर, बांसवाड़ा का सबसे कम रिजल्ट

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 Declared : उदयपुर संभाग में राजसमंद अव्वल, बांसवाड़ा नीचे

less than 1 minute read
Google source verification
5th, 8th Result

5th, 8th Result

मुकेश हिंगड़

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 Declared पांचवीं तथा आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश की बात करें तो बांसवाड़ा जिले का परिणाम सबसे कम रहा है। इस जिले में पांचवीं का परिणाम 82.77 प्रतिशत तथा आठवीं का परिणाम 85.80 प्रतिशत रहा। जबकि दोनों कक्षाओं के परिणाम में दौसा अव्वल रहा है। इस जिले में पांचवीं का परिणाम 97.99 प्रतिशत तथा आठवीं का परिणाम 99.20 प्रतिशत रहा है।

5th, 8th Result : शिक्षामंत्री ने बीकानेर की छात्रा से पूछा हम बीमार होंगे तो फीस लेंगे या नहीं, राजनंदिनी बोली...

उदयपुर संभाग में पांचवीं व आठवीं बोर्ड में राजसमंद जिला अव्वल रहा तो बांसवाड़ा सबसे नीचे रहा। संभाग के छह जिलों में उदयपुर जिला चौथे नंबर पर रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम में सभी जिलों में बेटियों का परिणाम ही अव्वल रहा है। आठवीं बोर्ड में उदयपुर जिले का नंबर संभाग में तीसरे नंबर पर रहा है।

बांसवाड़ा.... 82.40.... 83.16.... 82.77

बांसवाड़ा.... 84.27.... 87.47.... 85.80

इस मौके पर मंत्री डॉ. कल्ला ने सभी परीक्षार्थियों को भविष्य में मन लगाकर अध्ययन करने का संदेश दिया और कहा कि जीवन में विद्या प्राप्ति से प्राप्ति से बड़ा कोई कार्य नहीं है। उन्होंने कोरोना काल के पश्चात 2022 की कक्षा 8वीं एवं कक्षा 5 वीं की परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर के सभी शिक्षकों का साधुवाद दिया। साथ ही इस परीक्षा के आयोजन से जुड़ी नोडल एजेन्सी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर, आरएससीईआरटी उदयपुर और सभी 33 डाइट्स को भी इस सफलता के लिए बधाई दी। इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला के यहां पहुंचने पर आरएससीईआरटी निदेशक प्रियंका जोधावत ने स्वागत किया।