उदयपुर

वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा : पानी चाहिए, रोजगार के लिए पलायन रोकें

दोनों विधानसभा में जनता के अपने मुद्दे, जिन पर काम हो

less than 1 minute read
Oct 22, 2021
election

मुकेश हिंगड़
उदयपुर. वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उप चुनाव में जनता के अपने मुद्दे हैं, जिन पर काम होने की आस जनता लगाए बैठी है। इस क्षेत्र में बड़ी-बड़ी योजनाओं के अलावा सबसे बड़ा मुद्दा तो यहां प्यास बुझाने से लेकर रोजगार से जुड़ा है। पीने का पानी तो उपलब्ध है, लेकिन उनको बांधों से गांवों तक पहुंचाने का प्लान नहीं बनाया गया है। दोनों क्षेत्रों में औद्योगिक विकास पर काम नहीं हुआ। रोजगार के अभाव में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक व आंधप्रदेश में रोजगार के लिए पलायन करना मजबूरी है। औद्योगिक विकास से रोजगार के रास्ते भी यहां खुल सकते हैं। दोनों विधानसभा के प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रस्तुत है एक रिपोर्ट:

वल्लभनगर विधानसभा के बड़े मुद्दे
1 वल्लभनगर को नगरपालिका बनाना

2 भींडर में सेटेलाइट चिकित्सालय की स्थापना
3 भटेवर से भींडर होकर धरियावद तक नेशनल हाइवे से जोडऩे की मांग

4 क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करना ताकि रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके
5 भींडर में गल्र्स कॉलेज तो खोल दिया गया, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में एक और सरकारी कॉलेज की मांग

6. गांवों में जल संकट का समाधान
7. कानोड़-भींडर नगर पालिका को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना


धरियावद विधानसभा के बड़े मुद्दे

1 धरियावद में कृषि उपज मंडी की मांग
2 राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना

3 धरियावद को नगर पालिका बनाने की घोषणा को साकारा रूप देना
4 रोजगार के अवसर के रास्ते खोलना

5 सीतामाता अभ्यारण्य के चलते धरियावद को टूरिज्म से जोडऩे के लिए विशेष पैकेज की मांग
6 धरियावद चिकित्सालय में सेटेलाइट चिकित्सालय की घोषणा हुई, लेकिन इसकी क्रियान्विति नहीं हुई

7. गांवों में पीने के पानी का संकट दूर करना

Updated on:
22 Oct 2021 01:38 pm
Published on:
22 Oct 2021 01:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर