Rajasthan में कांग्रेस व भाजपा दोनों सडक़ों पर है। भाजपा जहां Reet मामले को लेकर आंदोलन कर रही है तो वहीं कांग्रेस प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया की टिप्पणी को अशोभनीय बताते हुए सडक़ों पर है। मंगलवार की बात है राजस्थान के उदयपुर में शहर व देहात कांग्रेस की ओर से कलक्टरी पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान देहात के निवर्तमान अध्यक्ष लालसिंह झाला ने Dr. Satish Poonia को ललकारते हुए कहा कि उनमें दम है और पार्टी के सच्चे सिपाही हो, पार्टी ईमानदारी से काम करती है तो एक बार यह करके बता दें….। झाला क्या बोले पूरा वीडियो में देखे और सुने।
झाला क्या बोले ऊपर देखे पूरा VIDEO…
