
Rajasthan Crime News: थाना क्षेत्र के गोदाणा (भीलवाड़ा फला) में पिछले दिनों पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी व उसकी सहयोगी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि गत 20 दिसंबर को कावाराम पुत्र पेमा चव्हाण भील निवासी गोदाणा (भीलवाड़ा फला) ने रिपोर्ट पेश की कि 19 दिसंबर को देर रात्रि उनकी बहू थावरी बाई पत्नी दलपत ने उनके घर आकर बताया कि पति शौच के लिए निकले थे, जो वापस घर नहीं लौटे। इस पर वह व बहू थावरी बाई, लीला, सगनी बाई व परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर आस पास तलाश की। इस दौरान दलपत घर के पीछे एक पेड़ के पास गड्ढे में पड़ा मिला। नजदीक जाकर देखा तो दलपत की मृत्यु हो चुकी थी और उसके शरीर पर कुछ चोट के निशान थे व खून निकल रहा था तथा सिर पर चोट लगी हुई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध आरोपी थावरी बाई पत्नी दलपत चव्हाण एवं वारदात में सहयोगी काली देवी पत्नी लक्ष्मणलाल चव्हाण को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने दलपत की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आया कि दलपत आए दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था, इससे परेशान होकर थावरी ने अपनी काकी काली बाई को सहयोग के लिए तैयार किया। मृतक काकी काली बाई को भी शराब के नशे में गाली गलौज करता था इस कारण परेशानी काली बाई सहयोग करने के लिए तैयार हुई।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी थावरी बाई एवं काली बाई ने साड़ी फाड़कर फंदा बनाया। उसके बाद शराब के नशे में सोये दलपत के गले में फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों दलपत को उठाकर घर के पीछे ले गई व ऊंचाई से गड्ढे में फेंक दिया। इस कारण मृतक के शरीर पर रगड़ व चोटों के निशान आए थे। तत्पश्चात काली बाई अपने घर चली गई।
Published on:
24 Dec 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
