3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: तारीख पे तारीख… परिवार को अभी भी इंसाफ का इंतजार, जानें चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड का सच

देश-दुनिया में चर्चा का विषय रहे उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में अब तक फैसले की तारीख तीन साल बाद भी तय नहीं हो पाई है। यही नहीं कन्हैयालाल के बेटे यश साहू के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया छह माह में भी पूरी नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification

मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को इंसाफ का इंतजार, पत्रिका फोटो

Udaipur Kanhaiyalal murder case: ‘तारीख पे तारीख… मिलती रही, लेकिन इंसाफ का इंतजार ही रहा।’ देश-दुनिया में चर्चा का विषय रहे उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में अब तक फैसले की तारीख तीन साल बाद भी तय नहीं हो पाई है। यही नहीं कन्हैयालाल के बेटे यश साहू के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया छह माह में भी पूरी नहीं हुई है।

परिवार को इंसाफ का इंतजार

कन्हैयालाल के बेटे यश ने उन लम्हों को याद करते हुए रुंआसा होकर कहा, आज ही के दिन ठीक तीन साल पहले मेरे पिता हमसे सदा के लिए दूर हो गए। उनकी हत्या कर दी गई। इसकी काफी चर्चा हुई लेकिन मेरे परिवार को अब भी इंसाफ का इंतजार है। केस में जांच-सुनवाई धीमी चल रही है। यश साहू ने बताया कि मामला जयपुर सेशन कोर्ट में है, जहां महीने में एक सुनवाई होती है।

यह था पूरा घटनाक्रम

भाजपा प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक व्यक्ति ने 11 जून को कन्हैयालाल के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। इसके बाद कन्हैयालाल को धमकियां मिलने लगी। कन्हैयालाल ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी। पुलिस ने समझौता कराकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इसके बाद 28 जून 2022 को कन्हैयालाल की हत्या हो गई। हमलावरों ने घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था।

दो की हो चुकी जमानत

हत्याकांड में पकड़े गए 9 में से दो की जमानत हो चुकी है। आरोपी फरहाद मोहम्मद उर्फ बबला की जमानत करीब 9 माह पहले और आरोपी मोहम्मद जावेद की जमानत करीब चार माह पहले हुई थी।

दो पाकिस्तानियों की गिरफ्तारी नहीं

हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के संपर्क में रहे पाकिस्तान के निवासी अबू इब्राहिम और अबू सलमान को पकड़ा नहीं जा सका है। एनआइए ने उन्हें चार्जशीट में नामजद किया था।

उदयपुर फाइल्स फिल्म 11 जुलाई को ​​रिलीज

देश विदेश में बहुचर्चित उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स नामक फिल्म आगामी 11 जुलाई को देशभर में रिलीज होगी। वहीं मृतक कन्हैया लाल के पुत्र यश ने कहा कि पिता को न्याय नहीं मिलने तक चप्पल नहीं पहनूंगा।