Rajasthan Election 2023 : मतदान के बाद रोपे पौधे, युवा मतदाताओं ने मतदान दिवस को बनाया यादगार
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उदयपुर की आठों विधानसभाओं में मतदान शुरू हो चुका है। उदयपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 53.28 प्रतिशत मतदान हुआ। गोगुंदा में 51.2, उदयपुर ग्रामीण 51.93, उदयपुर 51.17. मावली में 56, झाड़ोल में 51.53, खेरवाडा में 54.6, वल्लभनगर 55.3, सलूंबर 54.3 प्रतिशत मतदान मतदान हुआ।शनिवार सुबह से ही उदयपुर में मतदान केंद्रों के बाहर लोग मतदान देने के लिए एकत्रित होने लगे। शहर में कई जगह सुबह 7 बजे ही युवा से लेकर बुजुर्ग भी मतदान के लिए पहुंचे। भींडर कानोड़ में युवाओं ने प्रथम मतदान के बाद पौधरोपण किया।