Vidhansabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव में मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर युद्ध स्तर पर तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। मतगणना को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतगणना में लगे कार्मिकों को अंतिम समय से पूर्व पता नहीं होगा कि उन्हें कौनसी टेबल पर बैठकर मतगणना करनी है। इसके लिए कार्मिकों का त्रिस्तरीय रेण्डमाइजेशन किया जाएगा। इसमें पहला रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। द्वितीय रेंडमाइजेशन मतगणना से 24 घंटे पूर्व पर्यवेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में आयोग के निर्धारित साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। इसी प्रकार तृतीय रेंडमाइजेशन मतगणना दिवस पर सुबह 5 बजे संबंधित आरओ के द्वारा किया जाएगा। इसके बाद ही कार्मिकों को गणना के लिए टेबल आवंटित होगी।
कलक्टर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
इधर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण मतगणना स्थल सुखाडि़या विश्वविद्यालय िस्थत आर्टस कॉलेज पहुंचे। उन्होंने यहां पर प्रवेश, सुरक्षा, पर्यवेक्षक कक्ष, मीडिया सेल, विधानसभावार मतगणना कक्षों, जलपान व्यवस्था, एनआईसी कक्ष आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा भी उनके साथ रहे। इधर
किस विधानसभा में कितने राउण्ड
उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए दो-दो कक्ष निर्धारित किए गए हैं। इसमें झाडोल विधानसभा के लिए 14 टेबल लगेंगी। वहीं गोगुन्दा, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण व वल्लभनगर के लिए 12-12, उदयपुर शहर के लिए 10 तथा सलूम्बर के लिए 9 टेबल लगेंगी। सलूम्बर में 25, खेरवाड़ा में 23, गोगुन्दा, झाडोल व वल्लभनगर में 21-21, उदयपुर ग्रामीण व मावली में 19-19 तथा उदयपुर शहर की मतगणना 17 राउण्ड में पूर्ण होगी। उल्लेखनीय है कि गोगुन्दा में 288, झाडोल में 290, खेरवाड़ा में 314, उदयपुर ग्रामीण में 265, उदयपुर शहर में 216, मावली में 264, वल्लभनगर में 281 तथा सलूम्बर में 296 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था।