30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर, इन 5 खाद फैक्ट्रियों से लिए सैंपल, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

कृषि अधिकारियों ने पांच फैक्ट्रियों में जांच-पड़ताल कर सैंपल एकत्रित किए। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
kirodi lal meena

Photo- Kirodi lal meena X handle

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की अगुवाई में शुक्रवार को दूसरे दिन भी खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापे मारे गए। कृषि अधिकारियों ने पांच फैक्ट्रियों में जांच-पड़ताल कर सैंपल एकत्रित किए। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री की अगुवाई में टीम ने मावली में ब्लू फास्फेट, पटेल फोस्कैम खेमली, कोरोमंडेल इंटरनेशनल उदयपुर, अरावली फास्फेट उमरड़ा और प्रेक्षा फास्फेट लिमिटेड में छापा मारा। उन्होंने सभी जगह से रॉ मेटेरियल और तैयार किए गए माल के सैंपल लिए। रिकॉर्ड संधारण संबंधी दस्तावेज खंगाले। पड़ताल में फैक्ट्रियों में विभिन्न अनियमिताएं भी मिली है।

उमरड़ा और खेमली से लिए 29 नमूने

कृषि विभाग की टीमों ने विभिन्न फैक्ट्रियों से शुक्रवार को 29 सैंपल एकत्रित किए। सभी सैंपल जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। साथ ही ऐसी फैक्टरियों का लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : भरतपुर में खुदाई में मिल रहा इतिहास का ‘अमूल्य खजाना’, महाभारत कालीन संस्कृति के भी मिले प्रमाण; खोज जारी