कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की अगुवाई में शुक्रवार को दूसरे दिन भी खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापे मारे गए। कृषि अधिकारियों ने पांच फैक्ट्रियों में जांच-पड़ताल कर सैंपल एकत्रित किए। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री की अगुवाई में टीम ने मावली में ब्लू फास्फेट, पटेल फोस्कैम खेमली, कोरोमंडेल इंटरनेशनल उदयपुर, अरावली फास्फेट उमरड़ा और प्रेक्षा फास्फेट लिमिटेड में छापा मारा। उन्होंने सभी जगह से रॉ मेटेरियल और तैयार किए गए माल के सैंपल लिए। रिकॉर्ड संधारण संबंधी दस्तावेज खंगाले। पड़ताल में फैक्ट्रियों में विभिन्न अनियमिताएं भी मिली है।
कृषि विभाग की टीमों ने विभिन्न फैक्ट्रियों से शुक्रवार को 29 सैंपल एकत्रित किए। सभी सैंपल जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। साथ ही ऐसी फैक्टरियों का लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे।
Updated on:
21 Jun 2025 09:38 am
Published on:
21 Jun 2025 09:27 am