25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसों से जमे संभागीय आयुक्त व कलक्टरों के निजी स्टाफ को बदला जाए

राजस्व विभाग के पत्र के बाद सरकारी महकमों में हडकंप, कलक्ट्री, उपखंड कार्यालय व तहसील में बरसों से लगे बाबू भी बदलों

2 min read
Google source verification
वल्लभनगर उप चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारी

वल्लभनगर उप चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारी

मुकेश हिंगड़
उदयपुर. राजस्व विभाग का एक पत्र मिला जिसमें प्रदेश में संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर के निजी स्टाफ से लेकर कलक्ट्री, उपखंड कार्यालय, तहसील व नायब तहसील कार्यालयों में बरसों से लगे स्टाफ को बदला जाएगा। यह आदेश यहां मिलने के साथ ही उदयपुर जिले के सरकारी विभागों में हडकंप मच गया है और बरसों से जमे कर्मचारियों में चर्चा का विषय है। आदेश के साथ ही ऐसे कार्मिकों को चिन्ह्ति कर उनको उस विभाग से बदलने का काम संबंधित विभाग को करना होगा।

राजस्व मंडल के इस आदेश के बाद से सभी विभागों में ऐसे कार्मिकों को चिन्ह्ति करना शुरू कर दिया गया है। उदयपुर जिला मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त, कलक्ट्री कार्यालय के निजी स्टाफ के साथ ही कलक्ट्री, उपखंड, तहसील व नायब तहसील कार्यालय में कार्यरत पीए, रीडर, बाबू व अन्य स्टाफ जो बरसों से ही स्थान पर कार्यरत है उनको बदला जाए। राजस्व विभाग ने माना कि यह प्रशासनिक दृष्टि से भी कतई उचित नहीं है।

राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार के इस आदेश में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि जिला कलक्टर, संभागीय आयुक्त के निजी स्टाफ में कार्यरत कुछ स्टाफ जिला कलक्टर कार्यालय संवर्ग का है तथा अन्य स्टाफ राजस्व मंडल संवर्ग की समयावधि में सुनिश्चित किया जाए। इसका मतलब यह है कि जिन्हें पांच वर्ष पूर्ण हो गए है उन्हें कार्यालय संवर्ग के कर्मचारियों का स्थानांतरण क्रमश: जिला कलक्टर तथा संभागीय आयुक्त करें एवं राजस्व मंडल संवर्ग के कार्मिकों का स्थानांतरण राजस्व मंडल अजमेर की ओर से किया जाए। आनंद कुमार ने राजस्व मंडल, संभागीय आयुक्त एवं कलक्टरों से इसकी पालना रिपोर्ट भी मांगी है।


संभागीय आयुक्त ने भी कलक्टरों से सूची मांगी
इस संबंध में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने भी संभाग के जिला कलक्टरों से इस संबंध में ऐसे कार्मिकों की सूची तैयार कर आदेश की पालना करने को कहा।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग