29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से गुजरात कनेक्ट हाइवे पर बनेगी टनल, लैंड स्लाइडिंग ने रोक दिया काम

हाइवे का कार्य पूरा होने में अब देरी होगी, नया प्रस्ताव भेजा पीडब्ल्यूडी की एनएच विंग ने

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान से गुजरात कनेक्ट हाइवे पर बनेगी टनल, लैंड स्लाइडिंग ने रोक दिया काम

राजस्थान से गुजरात कनेक्ट हाइवे पर बनेगी टनल, लैंड स्लाइडिंग ने रोक दिया काम

मुकेश हिंगड़
गुजरात को जोडऩे के लिए झाड़ोल-सोम होकर बनाए नेशनल हाइवे को शुरू करने में अभी समय लगेगा, क्योंकि पूरा हाइवे तैयार है, लेकिन कुछ पार्ट में लैंड स्लाइडिंग की वजह से काम नहीं हो पा रहा है। सारे प्रयास करने के बावजूूद सफलता नहीं मिलने पर अब सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की एनएच विंग ने नया प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है, इसमें ऐसे स्थान पर टनल बनाने का सुझाव दिया गया है।
दरअसल उदयपुर के आइआइएम सेठजी की कुंडाल से गुजरात तक के लिए नया हाइवे इस विंग ने तैयार किया है, जो झाड़ोल-फलासिया-सोम होकर सीधा गुजरात के अम्बावेली को जोड़ेगा। हाइवे का कार्य देरी के बाद इस साल मार्च अंत तक पूरा होना था। सेठजी की कुंडाल से 12 किलोमीटर आगे और उसके आगे 27 किमी की दूरी पर काम अटका पड़ा है। इससे जुडे़ अधिकारियों के अनुसार वहां नियमित लैंड स्लाइडिंग होने से यह काम अटक गया। तकनीकी रूप से तय किया गया कि अब वहां टनल ही विकल्प है। ऐसे में टनल का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। मजबूत चट्टानें नहीं होने से भूस्खलन का खतरा बना होने से यह निर्णय लिया गया है। वैसे हाइवे पर यातायात शुरू है, लेकिन कुछ जगह टुकड़ों पर काम नहीं होने से पूरा हाइवे पूर्ण नहीं है।

उदयपुर व गुजरात वालों के लिए नया विकल्प

इस हाइवे से उदयपुर को सीधे गुजरात के विजयनगर, खोखरा बॉर्डर, मेहसाणा के लिए कनेक्ट करेगा। वहां ईडर, वडाली, हिम्मतनगर, मेहसाणा, ऊंझा, पालनपुर रूट कनेक्ट हो जाएगा। यहीं नहीं उदयपुर से झाड़ोल-फलासिया और इस रूट पर आने वाले गांवों के लिए यातायात सुगम हो जाएगा।

हाइवे एक नजर में

वीडियो भी देखे.....

Story Loader