22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Alert : यहां हुई मूसलाधार बारिश, 26 से 28 जून के बीच होगी भारी बारिश, पढ़ें मानसून का ताजा अपडेट

Rajasthan Monsoon Alert : राजस्थान में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने तथा आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। ऐसे में राजस्थान में मानसून की एंट्री दो से चार दिन में होगी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Monsoon 2023 Update: Heavy rain alert between 26 and 28 June in Kota and Udaipur Division

Rajasthan Monsoon Alert : राजस्थान में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने तथा आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। ऐसे में राजस्थान में मानसून की एंट्री दो से चार दिन में होगी। मौसम विभाग की मानें तो मानसून उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हरियाणा के कुछ भागों में पहुंच गया है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून अगले 26-27 जून तक पहुंचने की संभावना है।

पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में 25-26 जून से बढ़ोतरी होगी। इसका अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कोटा और भीलवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश हुई है। प्रसिद्ध मेनाल का जल प्रपात शुरू हो गया है। यह करीब 180 फीट ऊंचाई से गिरता है। कोटा में शाम को तेज बारिश होने से दुकानों और घरों में पानी भर गया। राजधानी जयपुर रात 9 बजे बाद बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

26 से 28 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शार्मा ने बताया कि 26 से 28 जून के दौरान राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होगी।

इसके अलावा राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के रहने से उमस भरी गर्मी दर्ज होने की सम्भावना है।इधर, शनिवार को जिलों में उमस और गर्मी से लोग परेशान रहे। आठ शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 43.9 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू में दिन का तापमान 42.2 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें : Weather Update : मानसून को लेकर मौमस विभाग का आया लेटेस्ट अपडेट, कल इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बारिश से मेनाल का जल प्रपात शुरू
भीलवाड़ा. बेगूं नगर सहित बिछोर, तेजपुर, नंदवाई, धामंचा आदि गांवों में मूसलाधार बारिश हुई है। धामंचा गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शंकर लाल धाकड़ झुलस गया। उसे उपचार के लिए परिजन बेगूं चिकित्सालय लेकर आए। बारिश के चलते उपखण्ड में प्रसिद्ध मेनाल का जल प्रपात शुरू हो गया है। यह करीब 180 फीट ऊंचाई से गिरता है। मेनाली नदी सिर्फ 25 किमी बहती है। यह नदी सामरिया होकर गोवटा बांध को भरने के बाद त्रिवेणी संगम में मिलती है।

डाबी व कापरेन में शाम को बरसे बदरा
बूंदी जिले में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे। बूंदी शहर में सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही। उमस व गर्मी से लोग परेशान रहे। डाबी व कापरेन में शाम को कुछ देर तेज बारिश हुई।