
rajasthan patrika dandiya at udaipur
माता की भक्ति, स्तुति और आराधना के बाद जब गरबा रमने और डांडियों को खनकाने की बारी आई तो जोश और उल्लास परवान पर चढ़ गया। डीजे पर बजती स्वर लहरियों ने देसी और रीमिक्स गीतों की ऐसी तान छेड़ी कि घंटों हजारों लोग अपनी ही मस्ती में थिरक रहे। जैसे-जैसे सांझ ढलती गई वैसे-वैसे शहरवासियों का उत्साह और बढ़ता गया। थकान और पसीने की परवाह किए बगैर कोई अकेले तो अधिकांश समूहों में झूमकर नाचा।
राजस्थान पत्रिका के डांडिया महोत्सव में शनिवार को कुछ एेसा ही आलम दिखाई दिया। पान बहार के साझे में रानी रोड स्थित इंद्रलोक गार्डन में अंतिम दिन लेकसिटी के लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। पूरा पांडाल खचाखच भर गया। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के बाद पिछले दो दिनों से थमे बादलों की कसर को शहरवासियों ने नृत्य और आराधना के मेल से पूरा कर दिया। जो लोग पहले दिन डांडिया रास से वंचित रह गए वे बड़ी संख्या में दूसरे दिन पहुंचे। युवाओं और परिवारों का उत्साह देखकर पांडाल के बाहर खड़े सैकड़ों दर्शक भी खुद को रोक नहीं पाए। अपने स्थान पर खड़े होकर उन्होंने ताल से ताल मिलाई। हिन्दी और गैर फिल्मी गीतों की पैरोडियों पर घंटों झूमते रहे। गरबे के परम्परागत गीतों 'आवे तमे गरबा रमवा नी आवो, पावली लेन मैं तो पावागढ़ गई थी के साथ फिल्मी गानों पर भी लोगों ने जमकर नृत्य किया।
108 दीपों से आरती
नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल की ओर से 108 दीपकों से मां अम्बे की आरती की गई। इसमें सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रसिंह मेहता, रंजना मेहता, तेजसिंह भंडारी, नितिन नागौरी, राजकुमारी, कविश सहित अनेक लोगों ने आरती है।
फैशनेबल ट्रेडिशनल ड्रेसेज बढ़ाया ग्लैमर
गुजराती ड्रेसेज में सजे-धजे पार्टिसिपेंट्स में ग्लैमर भी खूब दिखा। फिल्मी स्टाइल की गुजराती ड्रेसेज गरबा इवेंट की शान रही। टैटूज ने भी पार्टिसिपेंट्स के ग्लैमर को बढ़ाया।
हेमेन्द्र-लीना बेस्ट कपल
शहर के इन्द्रलोक गार्डन में हुए डांडिया महोत्सव में बेस्ट कपल हेमेन्द्र साहू एवं लीना साहू को चुना गया। वहीं बेस्ट मेल चिराग जैन, बेस्ट फीमेल शिल्पा पंचोली एवं बेस्ट किड वेद दक रहे। इन्हें पान बहार की ओर से पलाश बिड़ला, ललिता बिड़ला एवं एस.एन टेलर ने अवार्ड दिए। इन्द्रलोक गार्डन की ओर से कायना जैन, प्रियांशी जैन, सौमांश माहेश्वरी, लक्ष्यराज सैन, सांची जैन, निशी जैन, चैत्रिक कोठारी एवं मानव मेहता को राजेन्द्र मेहता, डॉ. सुभाष कोठारी, कमल कोठारी, राकेश नंदावत एवं इन्द्र सिंह मेहता ने पुरस्कार दिए। इसके अलावा जेएसएफ डायमंड पार्टनर और पदम थाल की ओर से बेस्ट कपल ऊषा जैन, आकाश जैन, बेस्ट मेल प्रशांत जैन, बेस्ट फीमेल शिल्पा पंचोली के अलावा रौनक जैन, राजेश जैन एवं चेतना कुमावत को पदम थाल वालों की ओर से गणेश सिंह राजपुरोहित ने पुरस्कृत किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
