19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : हमराह में जुटे ‘हमराही’, लगा मौज-मस्ती और सेहत का मेला….

http://www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
humraah

VIDEO : हमराह में जुटे ‘हमराही’, लगा मौज-मस्ती और सेहत का मेला....

कृष्णा तंवर/उदयपुर. विवेक विकास समिति, भारत विकास परिषद् भामाशाह, महावीर मित्र मंडल और नारायण सेवा संस्थान सहित शहर की कई स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक और शिक्षण संस्थाएं रविवार सुबह सेक्टर-3 स्थित विवेक पार्क में जुटी। मौका था राजस्थान पत्रिका की ओर से उमंग, मस्ती और फिटनेस का महामेला हमराह की। कार्यक्रम में शहरवासियों ने एक ओर जहां पारम्परिक खेलकूद, योग-व्यायाम, नि:शुल्क हैल्थ चैकअप, सेल्फ डिफेंस, संगीत-नृत्य और कला संस्कृति से जुड़ीं गतिविधियों में भागीदारी निभाई, वहीं प्रशासन प्रतिनिधि ने आतमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया।

READ MORE : VIDEO : ‘लुगाइयां रो दर्द नी जाणे, पाणी री परेशानी, बाहर निकलनो मुश्किल’

‘हमराह’ में बच्चों से लेकर युवाओं, महिला-पुुरुषों व वरिष्ठजनों के लिए उमंग, उल्लास, मौज-मस्ती के अलावा मेडिकल विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित नि:शुल्क जांच कर परामर्श भी दिया गया। गौरतलब है कि पत्रिका के इस आयोजन में कोई भी अपने क्षेत्र विशेष में कार्ययोजना की जानकारी व कार्यक्रम संबंधित विचार साझा करके लीडर बन सकता है।