
लियों का गुड़ा की बेटी बनी आरएएस, 2016 में इंटरव्यू तक पहुंची थी
मुकेश हिंगड़
उदयपुर. उदयपुर शहर से सटे लियों का गुड़ा (बड़ी) की बेटी वर्षा कुंवर गहलोत भी आरएएस बन गई है। 27 वर्षीय वर्षा का कहना है कि उदयपुर में 73 वीं रैंक के साथ ही वह अव्वल रही है।
वर्षा ने लक्ष्मणगढ़ के विवि एक विवि से बीटेक करने के बाद आरएएस की तैयारी शुरू कर दी थी और 2016 में वह साक्षात्कार तक तो पहुंची थी। वर्षा के पापा भगवान सिंह गहलोत टीबी हॉस्पिटल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक तो मां किरण कुंवर अध्यापिका है ऐसे में वह घर के काम में ज्यादा समय देती और उसी दौरान तैयारी भी। वर्षा बताती है कि वह आइइएस की तैयारी भी कर रही है और जिस रात को आरएएस में चयन की सूचना आई तब भी आइइएस की तैयारी की पढ़ाई कर रही थी। वे कहती है कि आगे आइएएस बनना है यही जूनून है और उसी के अनुसार मेहनत कर रही हूं।
उदयपुर की गार्गी शर्मा ने प्रथम प्रयास में ही पास
आरएएस परीक्षा 2018 में संपूर्ण राज्य में 142वा स्थान प्राप्त कर गार्गी शर्मा ने उदयपुर शहर को गौरवान्वित किया है। केंद्रीय विद्यालय क्र.2 उदयपुर से पढ़ी व रामजस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.एस.सी(ओनोर्स) बॉटनी करने वाली गार्गी के पिता डॉ श्रीराम शर्मा म. मो. मा. आयुर्वेद महाविद्यालय मे एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी राजकीय अनुसंधान केंद्र उदयपुर व माता डॉ अंतिम शर्मा बीएड कॉलेज मे प्राचार्य है। उनके भाई पार्थ शर्मा भी आर.ए. एस.2016 में चयनित होकर अतिरिक्त कोषाधिकारी के रूप में कोषालय उदयपुर में पदस्थापित है। गार्गी अपने सिलेक्शन का श्रेय अपने माता पिता और भैया को दे रही है।
Updated on:
17 Jul 2021 09:42 am
Published on:
17 Jul 2021 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
