
OLYMPIC GAMES---खेलों के महाकुंभ को लगा ग्रहण, दूसरी बार हुए स्थगित
प्रदेश के खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 5 अगस्त से होंगे। इसमें पूरे प्रदेश में करीब 57 लाख खिलाडि़यों ने आवेदन किया है। उदयपुर जिले में शहरी से अधिक ग्रामीण खिलाडि़यों ने इनमें दिलचस्पी दिखाई है। शहर से जहां 64459 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र से 2,79384 ने पंजीकरण कराया है। कुल 3 लाख 43 हजार 843 खिलाडि़यों ने अब तक पंजीकरण कराया है।
15 अगस्त की तैयारी के लिए केवल 4 दिन, स्कूली खेलों और ओलंपिक की तिथियों में भी टकराव
सरकार की ओर से ओलंपिक खेलों की तीसरी बार तिथि घोषित की गई है। हालांकि इस तिथि को लेकर भी खिलाड़ी असमंजस में हैं। एक ओर 5 अगस्त से ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल शुरू होंगे, वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी भी इसी समय में होती है। जहां हर साल स्कूली बच्चों को 1 से 14 अगस्त पीटी, परेड, शारीरिक कौशल प्रदर्शन की तैयारी कराई जाती है। इस बार तैयारी के लिए केवल 4 दिन ही मिलेंगे। इधर, प्रतिवर्ष 1 सितंबर से स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो जाती हैं, जो अक्टूबर-नवंबर तक चलती है। इस दौरान ओलंपिक खेल भी ब्लॉक व जिला स्तर, राज्य स्तर पर होंगे। राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के महामंत्री के भेरू सिंह राठौड़ का कहना है कि इन खेलों की तिथियां आपस में टकराने से स्कूली खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित होगी।
स्वर्ण पदक व टी-शर्ट मिलेंगे, 25 जुलाई तक बढ़ाई पंजीयन की तिथि
इस बार ग्रामीण ओलंपिक में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत स्तर पर पूरी टीम होने पर 133 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जबकि शहरी में एक क्लस्टर में एक टीम को 128 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसके अलावा ओलंपिक में प्रत्येक भाग लेने वाले खिलाड़ी को टी-शर्ट देने की व्यवस्था की गई। जिला खेल अधिकारी सुनीता भंडारी ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 5 अगस्त से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। जिसकी पूर्ण तैयारी हो चुकी है। युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार पंजीयन की तिथि 25 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई है, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले सकें।
दो बार हो चुके हैं स्थगित
पूर्व में यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून से होने थे, जो बिपरजॉय चक्रवात व अन्य कारणों से स्थगित हो गए। इसके बाद 10 जुलाई से होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिए। ओलंपिक खेलों में हर आयु वर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ियों के भाग लेने का प्रावधान हैं, लेकिन अधिकांश स्कूली बच्चे ही भाग लेते हैं ।
Updated on:
23 Jul 2023 03:27 pm
Published on:
23 Jul 2023 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
