
Rajasthan Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को मेवाड़ सहित प्रदेशभर से विदा हो गया। इससे पहले 25 सितंबर को जैसलमेर, बाड़मेर से मानसून की विदाई शुरू हुई थी। मौसम विभाग ने राजस्थान से मानसून के विदा होने की अधिकृत घोषणा कर दी है।
सीजन में रात का पारा पहली बार 20 डिग्री से नीचे
उदयपुर-सलूम्बर जिलों में भले ही इस बार शहर की झीलों सहित कई जलस्रोत छलके, लेकिन छोटे-बड़े 16 जलस्रोत खाली रह गए। इधर, इस सीजन में रात का पारा पहली बार 20 डिग्री से नीचे आया है। लिहाजा सर्दी की दस्तक भी हो गई है। हालांकि अब भी दिन में गर्मी तेज बनी हुई है।
मानसून ने 25 जून को राजस्थान में किया था प्रवेश
मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर राजस्थान से 17 सितंबर को मानसून की विदाई शुरू होती है। दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों से खत्म हो गया है। मानसून की उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पश्चिमी मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के शेष हिस्सों से वापसी हो गई है। मानसून ने इस साल 25 जून को राजस्थान में प्रवेश किया था।
Published on:
05 Oct 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
