
Rajasthan Weather Update: उदयपुर में बढ़ने लगा सर्दी का असर, तेजी से गिर रहा तापमान; जाने सर्दियों पर IMD की अपडेट उदयपुर।लेकसिटी में उतार चढ़ाव देख रहे तापमान में रविवार को ठहराव नजर आया। लेकिन, पिछले दिनों से बढ़ रहे ठंड का असर जनजीवन पर देखा जा सकता है। बढ़ती ठंड से दिन की धूप का तीखापन कम होता नजर आ रहा है। ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में दिन की धूप का तीखापन खत्म होकर सुहाने लगी है। सुबह-शाम की ठंडक दोपहर तक बढ़ गई है, वहीं रात की ठिठुरन तेज असर दिखाने लगी है।
मौसमी बदलाव का असर आम जनजीवन की बदलती दिनचर्या में तेजी से दिखने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन का पारा 27.4 और रात का 10 डिग्री डिग्री पर रहा। इससे एक दिन पहले शनिवार को भी लगभग यही स्थिति रही थी, लेकिन रविवार की तुलना में तापमान मामूली कम था। पिछले दस दिनों की स्थिति देखें तो रात का पारा 6 डिग्री और दिन का करीब 7 डिग्री तक कम हो चुका है।
● अलसुबह शुरू होती रही चहल-पहल भी अब काफी देर से शुरू होती नजर आ रही है। बाजार देर से खुलने लगे हैं। मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों के समय में भी देरी हुई है।
● शहर के बाजारों में मौसमी बदलाव से जुड़े उत्पादों की दुकानों भी बहुतायत में दिखने लगी है। इनमें तिल-गजक के उत्पाद प्रमुख है। ऊनी वस्त्रों की दुकानें भी हर ओर सज गई है।
● ठंड का असर दिन ब दिन इतना तेज हो रहा है कि प्रतिदिन करीब एक डिग्री तापमान की गिरावट दर्ज की जा रही है। अचानक बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
● स्थिति यह है कि आधी रात तक शहर की सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर दिखने वाली भीड़ इक्का-दुक्का लोगों की मौजूदगी में बदलती दिखने लगी है।
Published on:
25 Nov 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
