21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव : चुनावी लंगर हुआ बंद, अब मौज शौक भी छूटे….

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
bjp and congress

MP Election results 2018 : जीते तो यह तय करेंगे सरकार की दिशा और दशा,ये है इनका एजेंडा

मोहम्मद इलियास/उदयपुर. विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद प्रत्याशियों से हाथ छूटते ही युवाओं के मुफ्त के सब शौक बंद हो गए। वे अब तक महंगी गाडिय़ों व बाइक पर घूमने के अलावा मुफ्त के चाय-नाश्ता व खाने का आनंद ले रहे थे। उनके लिए हर प्रत्याशियों के डेरों पर लंगर की व्यवस्था थी तो अपने आप ही रोज गाडिय़ों में पेट्रोल-डीजल भरवाए जा रहे थे। अब हालत यह हो गई कि युवाओं के पास अब गाड़ी में पेट्रोल भरवाने तक का पैसा भी नहीं बचा। इन युवाओं की गाडिय़ों पर सबसे ज्यादा खर्चा उन प्रत्याशियों ने किया जिनके पास प्रचार प्रसार के लिए टोलियां भी नहीं थी। बड़ी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने तो खाने व शराब पर ही खूब पैसे उड़ाकर मतदाताओं को रिझाया। प्रत्याशी इन खर्चों से सब इनकार कर रहे लेकिन उनके पदाधिकारी व युवा सब कुछ सहर्ष स्वीकार रहे हैं।

बड़ी पार्टी बोली-खाने व अन्य पर हुआ खर्च
राजस्थान पत्रिका टीम ने पार्टी के प्रत्याशियों से सम्पर्क किया तो चुनाव आयोग को खर्च की सूची देना बताकर टाल गए लेकिन उनके पदाधिकारियों ने कैमरे पर सामने नहीं आने की बात कहकर सब गिनाए।

- पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के लिए लंगर की अलग-अलग जगह की व्यवस्था
- खाना बनाने वाली टीमों को 20-25 दिन को दिया था ठेका। नाश्ता, चाय व खाना था शामिल

- अलग-अलग मोहल्ले में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी
- किसी ने जेब से पैसा खर्चा तो कभी पार्टी ने फंड दिया

- बड़ी सभाओं में आवभगत में माला, पाग, उपरना, टेंट, कुर्सियों पर हुआ खर्चा
- तीन से चार दिन तक शहर में कस्तीबस्तियों में पहुंचा खाना व शराब

- ग्रामीण इलाकों में पहुंची थी खूब शराब

READ MORE : VIDEO : बियॉन्से समेत अंबानी परिवार और कई सितारे लौटे, अब 12 दिसंबर को मुंबई में शादी

छोटी पार्टी ने किया अपना खर्च
- प्रचार-प्रसार के लिए टोलियां बनाई, कुछ ने तो अपने बाहरी युवाओं को बुलाया

- रोज युवाओं की गाडिय़ों पेट्रोल-डीजल भरवाए, मुफ्त के खाने व नाश्ता करवाया
- जिंदाबाद के लिए नारों के साथ की युवाओं की खूब सेवा चाकरी की

- एक प्रत्याशी ने तो बाहर के युवाओं पर खूब पैसा खर्चा, उनमें कई मतदाता भी नहीं थे
- एक प्रत्याशी तो अपनी पुराने रसूख से परिवार के साथ वोट मांगते नजर आए

--
यह था रूटिन

सुबह- नाश्ता, दोपहर को खाना, अपराह्न चाय, रात को खाना व अन्य
प्रतिदिन गाडिय़ों में पेट्रोल-डीजल