23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा राजपुरा के युवक की हत्या का मास्टरमाइंड निकला राजू गुर्जर

महिला सहित 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छह लाख रुपए ऐंठने का बनाया था प्लान, युवक हनी ट्रेप का हुआ शिकार

3 min read
Google source verification
बड़ा राजपुरा के युवक की हत्या का मास्टरमाइंड निकला राजू गुर्जर

कानोड़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उदयपुर.भींडर.कानोड़. निकटवर्ती बड़ा राजपुरा निवासी मदन मोहन पाटीदार उर्फ टोनी (30) पुत्र कैलाश चंद्र पाटीदार की मौत के रहस्य से आखिरकार घटना के 8 दिन बाद परत दर परत पुलिस ने खुलासा कर दिया। जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक मदन मोहन को भींडर चिकित्सालय पहुंचाने वाले तीनों आरोपी ही हत्या के मास्टरमाइंड निकले।
किशन करेरी निवासी राजू गुर्जर पुत्र बालू लाल गुर्जर, उसके साथी निवासी आरथला थाना डूंगला निवासी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पप्पी पुत्र निर्भय सिंह सिसोदिया व देवीपुरा थाना डूंगला निवासी रतन सिंह पुत्र किशन सिंह देवड़ा ने मिलकर मृतक को हनी ट्रेप में फंसाने का प्लान बनाया और इस मामले में एक जीरापुर मध्य प्रदेश निवासी अंजू भिलाला नाम की युवती से सम्पर्क किया। युवती को सिम व मोबाइल उपलब्ध करवाते हुए मदन मोहन से बात करवाई। पुलिस ने घटनाक्रम में सात लोगों को नामजद किया है, जिसमें से तीनों युवकों, कन्नौज पुलिस थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ निवासी अनीश पुत्र मोहम्मद हफीज मुसलमान व एक युवती को गिरफ्तार किया। अन्य की तलाश जारी है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
घटना के 15 दिन पूर्व मदन मोहन व मध्य प्रदेश की युवती अंजू उर्फ़ हिना पत्नी शिव सिंह भिलाला, चित्तौड़गढ़ होटल में साथ में रुके। इसके बाद अंजू ने मदन मोहन को 1 फरवरी 2024 को आवरा माता बुलाया। मदन मोहन युवती अंजू भिलाला के साथ राजदीप पैलेस होटल में पहुंचा और होटल से पुनः अंजू को छोड़ने मोटरसाइकिल लेकर रवाना हुआ तथा अंजू को चौराहे पर छोड़ा ही था कि पूर्व योजना के अनुसार साजिद नाम के युवक ने दोस्तों के साथ मदन मोहन को जाते हुए रुकवाया तथा अंजू को अपनी भाभी बताकर उसके साथ गलत काम करने के केस में फंसाने की धमकी दी। मदन मोहन द्वारा आनाकानी करने पर साजिद व उसके साथियों द्वारा मदन मोहन उर्फ टोनी के साथ गंभीर मारपीट की और पूर्व योजना के अनुसार साजिद द्वारा दोस्त राजू गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह और रतन सिंह को बुलाया। राजू गुर्जर ने बीच में मांडवाली करवाते हुए 6 लाख रुपए मदन मोहन उर्फ टोनी से लेकर देने की हामी भरी तथा मदन मोहन को इलाज के लिए महात्मा निजी हॉस्पिटल डूंगला लेकर गए और इलाज करवाया। साथ ही कहीं पर भी मदन मोहन का मुंह नहीं खोलना पहले से तय हुआ था। तय राशि 6 लाख रुपए की व्यवस्था होने तक मदन मोहन को अपने कब्जे में रखने की बात हुई। 2 फरवरी को को सुबह मदन मोहन पाटीदार के सीने में दर्द हुआ। रास्ते में मदन मोहन ने बोलना बंद कर दिया, इस पर तीनों युवक घबरा गए और इलाज करवाने के लिए भींडर आरोग्यम हॉस्पिटल गए तथा यहां से सीएससी भींडर लेकर गए। जहां मदन मोहन की मौत होने से लाश को वही छोड़कर राजू गुर्जर अपने साथियों साथ राजस्थान छोड़कर मध्य प्रदेश व गुजरात की ओर फरार हो गए। मदन मोहन के कानोड़ रेलवे स्टेशन पर किराना की दुकान के साथ ही शराब के ठेके में साझेदारी थी और पैसे से भी सक्षम बताया गया।
आरोपियों ने और भी वारदातें कबूली
पुलिस द्वारा सरगना राजू गुर्जर सहित उसके साथियों से पूछताछ की गई। जिसमें उसने डूंगला, भादसोड़ा, सांवलिया जी, आवरा के लोगों के साथ हनीट्रेप में फंसाकर पैसे ऐंठने की बात कबूली। पुलिस ने बताया कि मामले का मास्टरमाइंड राजू गुर्जर सरगना का प्रमुख था और इसके साथ पूरी गैंग यही काम करती थी।
इस टीम ने किया मामले का खुलासा
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ. प्रियंका, वल्लभनगर डिप्टी रविंद्र प्रताप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत मावली आईपीएस मनीष कुमार, सीआई पुनाराम गुर्जर, कानोड़ थाना अधिकारी मनीष कुमार खोईवाल, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल जालम सिंह, जसवंत, सचिन, हिंगलाज दान, रिंकूराम, महिला कांस्टेबल जयेंद्र कुंवर, पूजा, चालक मोहम्मद यूसुफ, साइबर सेल नेतराम गुर्जर, लोकेश रायकवाल का सहयोग रहा।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग