हेमंत आमेटा/भटेवर. कस्बे में में भाई-बहनों के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व नजदीक होने से रंग बिरंगी राखियों से बाजार सजने लग गए हैंं। इस पर्व को लेकर भटेवर कस्बे में बाजार में रौनक छाने लग गई है। भटेवर में रक्षाबंधन पर्व रविवार को होने से बाजारों में जगह-जगह पर राखियों एवं नारियल के स्टॉल लग गए हैंं। भटेवर के दुकानदार मुकेश जणवा, हुक्मीचंद जणवा ने बताया कि इस पर्व पर दुकानों में 5 रूपये से लगाकर 150 रूपये तक की राखियां उपलब्ध हैंं। जिसमेंं फैंसी राखियां, डायमंड राखियां, रेशमी धागे वाली राखियों सहित बच्चोंं के लिए छोटा भीम, डोरेमोन व कई प्रकार के कार्टून वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैंं। इसके अलावा बाजार में मिठाई की दुकानेंं भी तरह तरह की मिठाइयों से संजाेेई गई हैंं। इस पर्व को लेकर बाजारों में राखियां, नारियल एवं मिठाइयों की खरीददारी के लिए दुकानों पर चहल पहल दिखाई दे रही है। वहींं वाहनों में भी इस पर्व को लेकर यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है।