
राजस्थान से ज्यादातर जाना चाहते रामेश्वरम-मदुरई की यात्रा पर
मुकेश हिंगड़
प्रदेश में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा की तैयारियां जोरों पर है। अभी देवस्थान विभाग ऑनलाइन आवेदन ले रहा है। अभी तक आए आवेदनों में अधिकतर वरिष्ठजनों की पहली पसंद रामेश्वरम-मदुरई जाने की है। इस तीर्थ के लिए 6048 जनों ने आवेदन में प्राथमिकता बताई है। देवस्थान ने आवेदन में तीर्थ तीन स्थलों को प्राथमिकता में मांगा है, इसमें पहले नंबर पर अधिकतर ने रामेश्वरम-मदुरई को ही मांगा है, इसके बाद दूसरे नंबर पर जगन्नाथपुरी व तीसरे पर गंगासागर को पसंद किया है, लेकिन इनकी संख्या 1500 से कम ही है। उज्जैन-ओंकारेश्वर, सम्मेदशिखर, वेलनकाली चर्च-तमिलनाडु व बिहार शरीफ तीर्थ स्थल के लिए 100 से कम ही आवेदन आए है।
यात्रा की खास बातें
- राज्य सरकार इस बार 20 हजार जनों को यात्रा कराएगी
- इनमें से 18 हजार यात्रियों को रेल एवं 2000 यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा
- यात्रा के लिए आवेदन 10 जुलाई, 2022 तक किए जा सकेंगे।
इनका कहना है....
आवेदन का डाटा हर समय बदलता है क्योंकि ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। वरिष्ठजनों में उत्साह है और अभी तो आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है, तब तक यह आंकड़ा बढ़ जाएगा।
- ओपी जैन, अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग
तीर्थ स्थल... पहली प्राथमिकता के आवेदन
रामेश्वरम-मदुरई... 6048
जगन्नाथपुरी... 1393
गंगासागर... 1135
तिरूपति... 976
द्वारकापुरी-सोमनाथ... 849
वैष्णोदेवी-अमृतसर... 732
कामाख्या... 649
प्रयागराज-वाराणसी... 277
हरिद्वार-ऋषिकेश... 228
मथुरा-वृंदावन... 167
उज्जैन-ओंकारेश्वर... 89
सम्मेदशिखर... 76
वेलनकानी चच...र् 42
बिहार शरीफ... 13
कुल... 12674
जन आधार नहीं तो पहले बनवाए, फिर ही होगा आवेदन
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जन आधार कार्ड को लेकर अड़चन आ रही है। आवेदन करने वाले जिन लोगों के पास जन आधार कार्ड नहीं है, वे परेशान हो रहे हैं, लेकिन समाधान ये है कि सबसे पहले वे जन आधार के लिए आवेदन करें। वैसे देवस्थान विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के पोर्टल पर सरलता के साथ जन आधार की प्रक्रिया पूरी करने का लिंक भी दिया है। असल में जन आधार कार्ड नंबर डालने के साथ ही आवेदन करने वाले की पूरी जानकारी स्वत: सिस्टम ले लेता है, जिससे आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के जन आधार नहीं बने हैं, उन लोगों को वैसे ई मित्र संचालक जन आधार के लिए आवेदन करवा रहे हैं, लेकिन अब भी जो यात्रा करना चाहते हैं और उनके पास जन आधार नहीं है तो वे सबसे पहले जन आधार के लिए आवेदन करें। पोर्टल पर जन आधार के पंजीकरण करने के बाद उसकी रसीद नंबर से सर्च करने का विकल्प भी दे रखा है।
Published on:
24 Jun 2022 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
