
लड़की के साथ गैंगरेप
मो. इलियास/उदयपुर . सिरोही के स्वरूपगंज क्षेत्र में बलात्कार के बाद गर्भवती हुई विकलांग नाबालिग ने मंगलवार रात एमबी चिकित्सालय में मृत कन्या को जन्म दिया। परिजनों ने शव का निस्तारण के बजाय उसे कलक्ट्रेट के सामने बने बस स्टॉप पर छोड़ दिया। बुधवार सुबह नवजात का शव मिलने से एकबारगी हडकंप मच गया। अस्पताल के टैग के आधार पर पुलिस उसके परिजनों तक पहुंची तो हकीकत सामने आई। पुलिस ने शव को डीएनए जांच के लिए एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता दोनों पांव से विकलांग होने से उठ-बैठ भी नहीं सकती है। कुछ दिन पूर्व उसके पेट दर्द की शिकायत होने पर चिकित्सकों को दिखाया तो उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली। बयानों में पीडि़ता ने जानकार लालाराम गरासिया पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए स्वरूपगंज में मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को पीडि़ता की हालत खराब होने पर परिजन उसे एमबी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने आपात ऑपरेशन किया। पीडि़ता ने मृत कन्या को जन्म दिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद चिकित्सकों ने बच्ची का शव परिजनों को सुपुर्द किया तो वे शव को समुचित निस्तारण के बजाय कलक्ट्रेट के सामने बने बस स्टॉप पर छोड़ गए।
सुबह सफाईकर्मी ने कपड़े में लिपटी मृत नवजात को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हाथीपोल थाने के एएसआई गोटीलाल मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची के हाथ पर लगे अस्पताल के टैग के आधार पर परिजनों का पता लगाया तो पूरी हकीकत सामने आई। पुलिस ने स्वरूपगंज पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने डीएनए टेस्ट के शव को मुर्दाघर में रखवाया।
Published on:
13 Dec 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
