
Rape
उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार किया। परिवादिया ने रिपोर्ट दी कि ई-क्लास प्रतापनगर निवासी कपिल पुत्र हरीश कृपलानी से 4.50 लाख में मकान गिरवी लिया था। 5 नवम्बर को मकान मालिक कपिल उसे अकेली देखकर घर में घुस गया। बाद में चाकू से डराकर उसके साथ बलात्कार किया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी कपिल को गिरफ्तार किया।
चोरी की बाइक व हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
गोवद्र्धनविलास थानापुलिस ने तलवार लेकर लोगों को डराते हुए लालमगरी सेक्टर-9 निवासी चीकू पुत्र दाडम मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास बाइक मिली जो चोरी की निकली। थानाधिकारी चेनाराम पचार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बलीचा दक्षिणी विस्तार रोड से चीकू राहगीरों को तलवार दिखाकर धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पास तलवार के साथ ही चोरी की बाइक मिली।
मंदिर में चोरी के मामले में अपचारी निरुद्ध
उदयपुर. बडग़ांव में दो मंदिरों से चोरी के मामले में अम्बामाता थाना पुलिस ने एक अपचारी को निरुद्ध किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ७ नवम्बर को मनोहरपुरा अम्बामाता निवासी राजेश कुमार श्रीमाली ने मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर व पास ही पहाड़ी पर इडाणा माता जी के मंदिर में चोरी की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर एक अपचारी को निरुद्ध किया तो उसने मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। चोरी का माल उसने मनोहरपुरा, बडग़ांव निवासी मेघसिंह उर्फ रामसिंह पुत्र भीमसिंह को बेचना बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया।
Published on:
09 Nov 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
