
हेमंत आमेटा/ भटेवर. ग्राम पंचायत तारावट में मंगलवार को रात्रि चौपाल लगी। ग्रामीणों ने बिलानाम और चारागाह की जमीनों पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया तो कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, सीआई को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। परिवादी से दुव्र्यवहार करने पर कलेक्टर ने पटवारी को निलम्बित कर दिया। रात्रि चौपाल में सियाखेड़ी के एक परिवादी के साथ दुव्र्यवहार करने और तारावट के ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी दौलतसिंह को निलंबित करने के लिए उपखंड अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को निर्देश दिए। कलेक्टर विष्णुचरण मल्लिक, वल्लभनगर विधायक रणधीरसिंह भीण्डर, उपखंड अधिकारी अनिलकुमार शर्मा, तहसीलदार भानाराम मीणा, उपप्रधान देवीलाल जाट, सरपंच शांता जाट, विकास अधिकारी धनपतसिंह राव ने समस्याओं का समाधान किया। चौपाल में ग्रामीणों ने सडक़ों-नालियों का निर्माण, सियाखेड़ी में सीसी रोड नहीं होने की समस्या बताई। कलेक्टर ने अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। सियाखेड़ी में अधूरे सामुदायिक भवन की शिकायत पर विधायकमद से राशि स्वीकृत करते हुए भवन को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। सियाखेड़ी गांव में हाईमास्क लाईट लगवाने की समस्या रखी। सियाखेड़ी में श्मशान विकास का कार्य, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय की जमीन से अतिक्रमण हटवाकर खेल मैदान के लिए जमीन आवंटित करवाने का आश्वासन दिया।
अतिक्रमण करे तो भेजो जेल
कलेक्टर ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के बाद पुन: अतिक्रमण करने के संबंध में जेल और जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। प्रभावशाली व्यक्तियों के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बागथल के ग्रामीणों की ओर से आवासीय पट्टे मांगें गए, जिस पर 6 जून को लोक अदालत शिविर से पहले आवेदन कराने के निर्देश दिए गए।
READ MORE :उदयपुर के आदिवासी अंचल की 5 बेटियों ने रचा इतिहास, कई चुनौतियों के बावजूद पाई सफलता जेईई मेंस में
यह भी रखी मांगें
मुर्डिया खेड़ी, नाडिया खेड़ी में उचित मूल्य की दुकान, पशु चिकित्सालय, गोस्वामी समाज के प्राचीन समाधि स्थल के लिए जमीन आंवटन की मांग की गई। तारावट निवासी गेहरीलाल भील, कमली बाई, भूरी बाई ने पानी-आवास की समस्या उठाई। मंगुड़ी बाई के पेंशन राशि नहीं मिलने की समस्या बताई। ग्रामीणों ने पंचायत में नियमित ग्रामसभा नहीं होने की शिकायत की तो कलेक्टर ने नियमित कोरम के निर्देश दिए।
इन विभागों की भागीदारी
चौपाल में राजस्व विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना विभाग, भूजल संरक्षण विभाग, खाद्य एवं नागरीक आपूर्ती विभाग, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीएचईडी के अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
03 May 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
