
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर। RBSE Scheme: अगर आपकी बेटी के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ के अंक हैं तो उसे 31 हजार से लेकर 51 हजार रुपए तक पुरस्कार मिल सकता है। दरअसल, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, ऐसी छात्राओं को बोर्ड ने पुरस्कार देने का निर्णय किया है। इसके लिए योग्य छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
11 अक्टूबर तक करने होंगे आवेदन:
दसवीं बोर्ड (माध्यमिक) परीक्षा-2022 में निर्धारित कट ऑफ अंक लाने पर राज्यस्तर पर 31-31 हजार रुपए तथा जिलास्तर पर 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में निर्धारित कट ऑफ अंक लाने पर राज्यस्तर पर 51-51 हजार व जिलास्तर पर 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
राज्यस्तर पर कट ऑफ अंक
माध्यमिक परीक्षा 2022 579
माध्यमिक (व्यावसायिक) 575
प्रवेशिका परीक्षा 507
उच्च माध्यमिक (विज्ञान) 487
(वाणिज्य) 479
(कला) 485
व्यावसायिक परीक्षा (विज्ञान) 483
(वाणिज्य) 453
(कला) 482
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 465
जिले की कट ऑफ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पुरस्कार राशि सीधे पात्र छात्राओं के बैंक खातों में ऑनलाइन जमा कराई जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने प्रतिभाशाली छात्राओं से 11 अक्टूबर तक आवेदन मांगे हैं। इसके बाद आने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से भिजवाने हैं। आवेदन पत्र व निर्देश बोर्ड वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध हैं।
Published on:
05 Oct 2023 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
