
उदयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में कई नवाचार हो रहे हैं। एक ओर जहां पहली बार जीपीएस लोकेशन का इस्तेमाल परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों को ढूंढने में होने वाली अनावश्यक मेहनत से बचाएगा वहीं, इस बार पेपर्स पर बार कोड का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि पेपर आउट होने के मामलों से बचा जा सके। हाल ही जयपुर में हुई बैठक में इसी तरह के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही सभी जिलों के समन्वयकों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
रीट परीक्षा के उदयपुर संभाग के समन्वयक डॉ. नदीम चिश्ती व डॉ. जेएच बोहरा ने बताया कि पेपर लीक होने जैसे मामलों से बचने के लिए इस बार प्रश्नपत्रों पर विशेष बार कोड होंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे। पेपर किस सेंटर से और किस रूम से लीक हुआ है, यह पता चल जाएगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर इस बार बड़ा रंगीन व साफ फोटो लगाया गया है ताकि कोई फर्जी परीक्षार्थी नहीं घुस सके। परीक्षार्थियों को पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड लाना होगा।
दो पारियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। इसमें रीट लेवल टू (कक्षा 6 से 8) पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी और लेवल वन यानी (पहली से 5वीं) तक की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा।
25 सितंबर से कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बनेगा कंट्रोल रूम
20 सितंबर से बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम शुरू होगा, जो 22 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और 23 सितंबर से 27 सितंबर तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। 25 सितंबर सुबह 6 बजे से 26 सितंबर को परीक्षा समाप्ति तक और परीक्षा सामग्री संबंधित जिले से अजमेर कार्यालय के लिए रवाना होने तक
सभी जिला कलक्टर कार्यालयों और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेंगे।
Published on:
13 Sept 2021 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
