
शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में सौ फीट रोड-यूनिवर्सिटी रोड तिराहे पर एक धमाका इतना तेज था कि दुकान का सामान उछलकर सड़क पार डिवाइडर तक जा गिरा। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां स्थित एक टी स्टॉल पर मंगलवार शाम को फ्रीज का कम्प्रेशर फट गया। धमाका इतना तेज था कि दुकान का काफी सामान करीब 50 मीटर तक उछलकर रोड पर जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क से कोई नहीं गुजर रहा था, वरना जनहानि हो सकती थी। धमाके के दौरान दुकान में मौजूद दो जनों को चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार चाय आउटलेट मुंबईयां अमृततुल्य चाय शॉप पर मंगलवार रात करीब 8.30 बजे डी-फ्रीज का कम्प्रेशर फट गया। धमाका इतना तेज था कि दुकान पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई। दुकान का सामान उछलकर सड़क पार डिवाइडर तक जा गिरा। शुरुआत में गैस सिलेंडर फटने की अफवाह से दहशत का माहौल हो गया। तेज धमाके की आवाज सुन लोग दौड़ पड़े और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें...
घायलों को पहुंचाया अस्तपाल
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग लगने की आशंका के चलते दमकलकर्मियों ने दुकान में रखे चार गैस सिलेंडर बाहर निकाले। चाय आउटलेट संचालक बलवीर सिंह और नाश्ता सेंटर संचालक पड़ोसी धीरज साहू ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसे में घायल दो जनों को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। इस दौरान दमकलकर्मी प्रकाश मेघवाल, प्रकाश मेनारिया, हरिश मेनारिया, पवन नाथ, कैलाश यादव आदि मौजूद थे।
Published on:
24 May 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
