24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमाका इतना तेज था कि दुकान का सामान उछलकर सड़क पार डिवाइडर तक जा गिरा

बड़ा हादसा होने से टला

2 min read
Google source verification
udaipur_news_latest.jpg

शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में सौ फीट रोड-यूनिवर्सिटी रोड तिराहे पर एक धमाका इतना तेज था कि दुकान का सामान उछलकर सड़क पार डिवाइडर तक जा गिरा। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां स्थित एक टी स्टॉल पर मंगलवार शाम को फ्रीज का कम्प्रेशर फट गया। धमाका इतना तेज था कि दुकान का काफी सामान करीब 50 मीटर तक उछलकर रोड पर जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क से कोई नहीं गुजर रहा था, वरना जनहानि हो सकती थी। धमाके के दौरान दुकान में मौजूद दो जनों को चोटें आई है।

जानकारी के अनुसार चाय आउटलेट मुंबईयां अमृततुल्य चाय शॉप पर मंगलवार रात करीब 8.30 बजे डी-फ्रीज का कम्प्रेशर फट गया। धमाका इतना तेज था कि दुकान पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई। दुकान का सामान उछलकर सड़क पार डिवाइडर तक जा गिरा। शुरुआत में गैस सिलेंडर फटने की अफवाह से दहशत का माहौल हो गया। तेज धमाके की आवाज सुन लोग दौड़ पड़े और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें...

दिव्यांग ने गहलोत के चित्र की रंगोली बनाई, बदले में गहलोत ने की ये घोषणा ...

पिछोला झील में उठती लहरों का नजारा देखे वीडियो में...

घायलों को पहुंचाया अस्तपाल

सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग लगने की आशंका के चलते दमकलकर्मियों ने दुकान में रखे चार गैस सिलेंडर बाहर निकाले। चाय आउटलेट संचालक बलवीर सिंह और नाश्ता सेंटर संचालक पड़ोसी धीरज साहू ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसे में घायल दो जनों को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। इस दौरान दमकलकर्मी प्रकाश मेघवाल, प्रकाश मेनारिया, हरिश मेनारिया, पवन नाथ, कैलाश यादव आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग