
उदयपुर . आगामी सत्र को लेकर प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने सोमवार को जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई किशोर 18 वर्ष का है और पढऩा चाहता है तो उसे स्कूल में प्रवेश दें और इसके लिए बकायदा रेमेडियल कक्षाएं चलाएं। जिले के सभी शिक्षा अधिकारी एवं रमसा के समस्त अधिकारी, समस्त संस्था प्रधान इस वीसी में मौजूद थे। गंगवार, जोगाराम आनंदी शिक्षा निदेशक प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा आदि ने दोपहर 1.00 से 4.00 बजे तक नामांकन वृद्धि और नामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफर वाउचर योजना, आंगनबाड़ी समन्वय एवं संबलन एवं विद्यालय अवलोकन की समीक्षा एवं विद्यालय मेंटर टीचर की नियुक्ति, कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए एसएमसी एसडीएमसी की बैठक एवं विद्यालय, कक्षा 3, 5 और 8 की कार्यपुस्तिका के वितरण, विद्यालय में पहुंच पर चर्चा, विद्यालय का रंग रोगन एवं रखरखाव, आईसीटी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, समस्त आईसीटी विद्यालय में योजना का क्रियान्वयन, विशेष शिक्षण के लिए डिजिटल सामग्री का उपयोग, कक्षा 10 में विज्ञान, गणित की शिक्षण सामग्री का उपयोग, शाला दर्शन पर सभी सूचनाओं का अपडेशन, एसआईक्यूई प्रशिक्षण, नए निर्माण संबंधी मॉडल का शारदे बालिका छात्रावास में बालिकाओं का प्रवेश तय करने, अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने व वोकेशनल विद्यालय में नामांकन वृद्धि करने के निर्देश दिए। गंगवार ने कहा कि इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों के आवासीय शिविर लगाए जाएंगे।
स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर 223 आपत्तियां
उदयपुर . सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर सोमवार शाम पांच बजे तक 223 आपत्तियां पहुंची है। अभ्यर्थियों ने मेल और व्यक्तिश: सहित विभिन्न माध्यमों से ये आपत्तियां दी है। विवि ने शिक्षक भर्ती के लिए जो स्क्रीनिंग टेस्ट लिया था, उसकी गत दिनों उत्तर कुंजी जारी की थी। इसके के बाद विवि ने सोमवार शाम पांच बजे तक आपत्तियां मांगी थी कि यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो अंतिम तिथि तक विवि को उपलब्ध करवाएं। विभिन्न विषयों में शिक्षक भर्ती को लेकर विवि ने 15 और 16 अप्रेल को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किए गए थे। इसे लेकर विवि ने सभी अभ्यर्थियों को कहा है कि यदि किसी की भी कुंजी से जुड़ी कोई भी परिवेदना हो तो वह सोमवार तक दें। कुलपति जेपी शर्मा ने बताया कि अभी इसे लेकर विषयवार छटनी की जाएगी। रजिस्ट्रार एचएस भाटी ने बताया कि विषयवार आपत्तियों को जांचने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी।
Published on:
24 Apr 2018 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
