13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायोलॉजिकल पार्क में जल्द ही तैयार होंगे रेप्टाइल और नोकटर्नल हाउस

- पार्क में जुलाई माह में शुरू हुआ था काम

less than 1 minute read
Google source verification
बायोलॉजिकल पार्क में जल्द ही तैयार होंगे रेप्टाइल और नोकटर्नल हाउस

बायोलॉजिकल पार्क में जल्द ही तैयार होंगे रेप्टाइल और नोकटर्नल हाउस

उदयपुर. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाले पर्यटक नए साल से रेप्टाइल और नॉकटर्नल प्रजातियों को भी देख सकेंगे। दो से तीन माह में इनके कैज का काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही यहां विभिन्न प्रजातियों के सरिसृप और रात्रिचर जीवों को रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार बायोलॉजिकल पार्क में गडि़याल के कैज के पास 50 से 80 मीटर क्षेत्र में दो स्पेशल कैज तैयार किए जा रहे हैं। इन कैज में दस-दस पार्टिशन होंगे। इनमें अलग-अल प्रजातियों के रेप्टाइल और नोकटर्नल रखें जाएंगे। जिन्हें यहां आने वाले पर्यटक और वन्यजीव प्रेमी पारदर्शी कांच के माध्यम से देख सकेंगे। सूत्रों के अनुसार दोनों कैज के साथ ही अन्य कार्य करीब 1 करोड़ की लागत से होंगे।क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेशीलाल गोठवाल ने बताया कि दोनों कैज का काम तेजी से चल रहा है। आगामी दो से तीन माह में यह पूरा होने की संभावना है।

रेप्टाइल हाउस

इसमें मेवाड़ और राजस्थान में पाए जाने वाले दस प्रजातियों के सांप रखें जाएंगे। इनमें कोबरा, सैंडबोआ, काॅमन सैंडबोआ, रेट स्नेक, काॅमन कैट स्नेक, रसेल वाइपर, काॅमन वोल्फ स्नेक, क्रेट, ट्रीनकेट स्नेक, ग्रीन किलबैक, और स्टार कछुए शामिल हैं।

नोकटर्नल हाउस

इसमें वनों में रहने वाले रात्रिचर जीव रखे जाएंगे। इनमें बिज्जू, पैंगोलियन, कॉमन सिवेट, पॉम सिवेट, हनी बेजर, स्लो लॉरिस पेल हेजहॉग, स्माॅल इंडियन सिवेट, फ्रूट बैट, बार्न आउल, लंबे कान वाला हेजहॉग आदि शामिल है।