
crocodile
सुरेन्द्र सिंह राव/उदयपुर. सलूम्बर तहसील के उथरदा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे करीब 5 फीट लम्बा मगरमच्छ देखे जाने से अफरा-तफरी मच गई। मगरमछ को देखते ही एक बारगी लोग भागे लेकिन नजदीक में ही स्कूल व आवासीय क्षेत्र होने से खतरा बढ़ गया। ऐसे में पहले तो वन विभाग को भी सूचित करने के प्रयास किए, लेकिन मगरमछ के वहां से कहीं चले जाने के डर से ग्रामीणों व शिक्षकों ने स्वयं स्तर पर ही काबू में कर सुरक्षित जयसमंद झील में छोड़ दिया। शिक्षक व ग्रामीणों के इस साहस भरे कार्य की लोगों ने सराहना की। शिक्षक देवी सिंह सांरगदेवोत, रिटायर्ड फौजी गमेर सिंह, सरपंच नारायण लाल, वार्डपंच श्याम लाल, केसुलाल, नाथू लाल पटेल आदि ने रेस्क्यू में मदद की। इस दौरान कई ग्रामीण तो दूर से ही नजारा देखते रहे।
मगरमच्छ पकड़ में आने के बाद ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि एक और मगरमच्छ नदी क्षेत्र में भी दिखा है। उसके भी खेत में घुसने की आशंका से ग्रामीणों में भय है।
Published on:
12 Dec 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
