14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में नाटकीय घटनाक्रम: SP की फटकार से उखड़े थानाधिकारी का इस्तीफा, IG की समझाइश पर लिया वापस, जानें पूरा मामला

उदयपुर शहर के घंटाघर थानाधिकारी की ओर से इस्तीफा देने और फिर आईजी की समझाइश पर वापस लेने का नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है। जानिए क्या है पूरा मामला?

SP-Yogesh-Goyal-and-CI-Sunil-Sharma
एसपी योगेश गोयल और सीआई सुनील शर्मा। फोटो: पत्रिका

Udaipur News: उदयपुर शहर के घंटाघर थानाधिकारी सुनील शर्मा की ओर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन करने और फिर आईजी की समझाइश पर आवेदन वापस लेने का नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है। घंटाघर थाने में दर्ज एक मुकदमे को लेकर पूछताछ के लिए एसपी योगेश गोयल ने सीआई को बुलाया था। इसके बाद सीआई ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का पत्र भेज दिया।

सीआई ने 9 जून को लिखे पत्र में लिखा कि ’पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने का बेहतर प्रयास किया, लेकिन आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं। वे बाकी समय माता-पिता और भगवत सेवा में देना चाहते हैं। इसलिए ऐच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत करें।’ एसपी योगेश गोयल ने सीआई सुनील शर्मा को 9 जून को ऑफिस बुलाया था। उसी दिन सीआई ने आईजी के नाम स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का पत्र एसपी कार्यालय में दे दिया।

एसपी ने भी इस्तीफा पत्र आईजी राजेश मीणा के ध्यानार्थ भेज दिया। इसी को लेकर आईजी ने शुक्रवार को सीआई को बुलाया। उन्होंने सीआई से समझाइश की। करीब एक घंटे तक आईजी व सीआई के बीच बातचीत हुई। आईजी के भरोसे पर सीआई ने इस्तीफा वापस ले लिया।

सीआई तीन दिन की छुट्टी पर

एसपी को इस्तीफा सौंपे जाने के साथ ही सीआई सुनील शर्मा तीन दिन की छुट्टी पर चले गए। एसपी ने उनकी 13, 14, 15 जून की छुट्टी भी स्वीकृत कर दी। ऐसे में सीआई छुट्टी के पहले दिन शुक्रवार को आईजी के समक्ष पेश हुए। अब सीआई संभवतया सोमवार को थाने जाकर कामकाज संभालेंगे।

भाजपा नेताओं से जुड़े मामले की चर्चा

घंटाघर थाने में पिछले दिनों एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें एक महिला ने भाजपा नेता पर बलात्कार के प्रयास का केस दर्ज कराया था। भाजपा नेता ने एसपी को दिए परिवाद में मामला रुपए लेनदेन का होना बताया। पुलिस महकमे के साथ ही शहर में चर्चा है कि इसी मामले को लेकर एसपी ने नाराजगी जताई। पूछताछ के लिए सीआई को बुलाया था।

यह भी पढ़ें: जयपुर में दो और आवासीय योजना लॉन्च करेगा JDA, पाक विस्थापितों को भी मिलेंगे सस्ते प्लॉट

इनका कहना है…

सीआई को ऑर्डर रिमूव (ओआर) में बुलाया था। प्रक्रिया के तहत पुलिसकर्मी अपनी बात रख सकता है, सुनवाई होती है। उन्होंने भावावेश में इस्तीफा देना बताया, जो विड्रो कर लिया। कई बार परिवार में भी ऐसा हो जाता है।
-राजेश मीणा, आईजी, उदयपुर रेंज

मेरे पास सीआई की चिट्टी आई थी कि वे वॉलियंट्री रिटायरमेंट लेना चाहते हैं। चिट्ठी आईजी के नाम ही एड्रेस थी तो उन्हें भेज दी। इसके अलावा मेरी जानकारी में कुछ नहीं है। आईजी ने उन्हे बुलाया, क्या बात की, वे ही बताएंगे।
-योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बिछेगी 96 KM लंबी नई रेल लाइन, पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ेगा ये जिला