13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन खिलाडिय़ों को मिला उनकी मेहनत का फल: सोचा भी नहीं होगा ऐसा होगा अंजाम

लीग क्रिकेट में जीता ग्रीन स्टार

2 min read
Google source verification
udaipur

इन खिलाडिय़ों को मिला उनकी मेहनत का फल: सोचा भी नहीं होगा ऐसा होगा अंजाम

उदयपुर. अलनवाज़ मुस्लिम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन मंगलवार को खेले गए पहले मैच में केसीसी क्लब ने 111 रन बनाए। जवाब में ग्रीन स्टार के बल्लेबाज हबीबुर्रहमान ने 7 चौकों की मदद से धुंआधार 58 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। साथ ही मेन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया। सचिव शहज़ाद खान ने बताया कि दूसरे मैच में अल रहमानिया क्लब ने 116 रन बनाए। जवाब में एमसीसी क्लब को 93 रन पर ऑल आउट कर 23 रन से मैच जीता। दो विकेट और 15 रन बनाकर अमान अहमद मेन ऑफ द मैच रहे। प्रवक्ता फिरोज बशीर खान ने बताया कि वार्ड 49 के पार्षद सिद्दार्थ शर्मा एवं अब्दुर्रहमान ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

जीते स्वर्ण व रजत पदक
यूनाइटेड इंडिया गेम्स 2019 के तहत जालंधर, पंजाब में हुई स्केटिंग रिंग चैम्पियनशिप में उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के 4 खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण व रजत पदकों पर कब्जा जमाया। बालिका वर्ग में प्रिंसी राठौड़ ने दो स्वर्ण, वंश लावटी ने 2 रजत, धु्रव पाण्डे ने 1 स्वर्ण, यशराजसिंह ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक हथियाया।
ये जानकारी कोच जितेन्द्रसिंह ने दी।

खेलकूद दिवस मनाया
स्थानीय लखारा चौक स्थित चेसमैन सोसायटी की ओर से संचालित अकादमी का खेलकूद दिवस मंगलवार को आरसीए ग्राउंड में मनाया गया। बतौर अतिथि सीमा साहू, रेखा शर्मा एवं राजेंद्र तेली ने शिरकत की। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

सीनियर्स पर भारी पड़े जूनियर्स
विद्यापीठ विवि के संघटक होम्यापैथिक चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से मंगलवार को फिल्ड क्लब परिसर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने सीनियर साथियों को मैदान में मात दी। इसी तरह चतुर्थ वर्ष पर द्वितीय वर्ष ने जीत दर्ज कराई। कार्यक्रम को कुलपति एसएस सारंगदेवोत ने संबोधित यिका। दिलीपसिंह चौहान, प्राचार्य अमिया गोस्वामी एवं अन्य मौजूद थे।

खेल सुविधाओं पर बोलीं कलक्टर
महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी कार्यकारिणी की मंगलवार को खेलगांव तरणताल में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर आंनदी ने की। साथ ही पहली बैठक में अधिकारियों को खेलगांव में सुविधाएं बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। स्वीमिंग पुल को मरम्मत के बाद एक मार्च से शुरू करने को भी कहा। यूआइटी सचिव उज्ज्वल राठौड़, अभियंता मुकेश जानी, संजीव शर्मा एवं अन्य मौजूद थे।