
भुवनेश पण्ड्या / उदयपुर . मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय ने प्रोफेशनल कोर्स में रिवेल की फीस को घटाकर ४५० रुपए कर दी है। इससे पहले छात्रों को प्रति विषय १२५० रुपए भरने पड़ते थे । कई बार तो स्वयं विश्वविद्यालय की गलतियों के बावजूद छात्रों को रिवेल भरना पड़ता था। एेसे में मोटी फीस का विरोध किया जा रहा था। केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर बोरीवाल ने बताया कि इस संबंध में कुछ दिनों पूर्व कुलपति को ज्ञापन भी दिया गया था।
विश्वविद्यालय ने फीस कम करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रोफेशनल कोर्स होने से विद्यार्थी पहले ही इसमें प्रवेश के लिए २५ से ५० हजार तक फीस जमा कराते थे। परीक्षा आवेदन शुल्क भी हर वर्ष ३ हजार रुपए तक देने पड़ते थे। अब रिवेल में विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
इन कोर्स पर लागू
बोरीवाल ने बताया कि बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन (बीबीए), बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन एन्टरप्रेन्योरशिप (ई-बीबीए), मास्टर इन इंटरनेशनल बिजनेस (एमआइबी), मास्टर ऑफ बिजनेस इन्फोरमेटिक्स (एमबीआई), मास्टर ऑफ फायनेंस एंड कंट्रोल (एमएफसी), बेचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), बेचलर ऑफ साइंस बायोटेक (बीएससी बायोटेक), बेचलर ऑफ वोकेशन (बी-वॉक), बेचलर ऑफ कॉमर्स ऑनर्स (बीकॉम ऑनर्स), मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एमएचआरएम), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन (एमबीए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन इन फायनेंशियल सर्विस मैनेजमेंट (एमबीए - एफएसएम), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन (एमबीए-ईकॉम) सहित विभिन्न कोर्स में रिवेल की फीस कम की गई है।
प्रोफेशनल कोर्स पर
रिवेल की फीस घटाकर ४५० रुपए कर दी गई है। यह सभी प्रोफेशनल कोर्सेज पर लागू होगी।
हिम्मतसिंह भाटी, रजिस्ट्रार, सुखाडि़या विश्वविद्यालय
Published on:
16 May 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
