24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO: उदयपुर में राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैं मर जाऊंगा… देखें वीडियो

उदयपुर में हाई कोर्ट की माँग को लेकर 16 अप्रेल से चल रहा आंदोलन अब और तेज हो चुका है। 

Google source verification

भुवनेश पण्ड्या, प्रमोद सोनी / उदयपुर में हाई कोर्ट की माँग को लेकर 16 अप्रेल से चल रहा आंदोलन अब और तेज हो चुका है। उदयपुर में चल रहे इस आंदोलन में बुधवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत के साथ राशन डीलर संघ अध्यक्ष रोशनलाल सामोता भी आमरण अनशन पर बैठ गए है।

 

हाईकोर्ट की मांग को लेकर चल रहे इस आंदोलन में चपलोत ने पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि मैं मर जाऊँगा, लेकिन हम बैंच लेकर ही रहेंगे। चपलोत ने कहा कि मंत्री श्री चंद कृपलानी और धनसिंह रावत में भी केवल आश्वासन ही दिया है। सीएम से बात हुई लेकिन वहां से भी कोई निर्णय नहीं मिला है। चपलोत ने कहा कि कृपलानी चाहते थे कि मैं अनशन पर नहीं बैठूं, लेकिन हम हमारी मांग पूरी करने बाद ही सांस लेंगे।

 


चपलोत ने कहा कि अगर इस आमरण अनशन से भी सरकार नहीं झुकती है तो हम भी हार मानने वाले नहीं हैं। ये अनशन इसी तरह जारी रहेगा। भले ही वे इस अनशन को करते हुए मर ही क्यों ना जाएं। चपलोत के साथ ही राशन डीलर संघ अध्यक्ष रोशनलाल सामोता भी अनशन पर बैठे हुए है।