
पांच करोड 37 लाख रुपए में सार्वजनिक निर्माण विभाग करेगा मेंटेनेंस
आरएनटी मेडिकल कॉलेज-एमबी हॉस्पिटल परिसर में अब मरीजों को पार्किंग का एक भी पैसा नहीं देना होगा। सोमवार को हुई आरएमआरएस बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अब तक ठेकेदार तय राशि आरएनटी में जमा करवाता था और इसकी राशि पार्किंग करने वालों से लेता था, लेकिन अब पार्किंग की राशि आरएनटी ही ठेकेदार को सौंपेगा। हालांकि इसके लिए एक विशेष प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है, जिससे मरीज या परिजन नहीं होने पर अनावश्यक घूमने वालों और अपराधिक तत्वों को मुख्य प्रवेश द्वार पर ही रोका जाएगा। परिसर से लगातार वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह शुरुआत की जा रही है।
-----------
ये हुए अन्य निर्णय :- साढे़ पांच करोड़ में रिपेयरिंग कार्य : सार्वजनिक निर्माण विभाग पांच करोड़ 37 लाख रुपए में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभी हॉस्पिटलों में रिपेयरिंग कार्य करेगा। इसमें टूटी खिड़कियां सही करने, नई टाइल्स लगाने, छज्जे लगाने, छत ठीक करने का कार्य किया जाएगा।
- सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अलग-अलग विभागों में उपकरण की खरीद के लिए एक करोड़ रुपए खर्च होंगे।- एमबी हॉस्पिटल के प्रवेश में लगी हुई लिफ्ट कंडम हो चुकी है, इसे नई लगाने के लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे।
- दंत विभाग में दो नई डेंटल चेयर लगेगी। इसके लिए सात लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।- एमबी हॉस्पिटल की ऑक्सीजन लाइन को कम्प्रेस्ड एयर लाइन पर 40 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई, ताकि वेंटिलेटर पर रहने वाले लोगों को 100 प्रतिशत शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी।
- इमरजेंसी से गर्ल्स हॉस्टल तक नो पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा। यहां पार्किंग नहीं हो सकेगी, ताकि मरीज को बिना किसी अडचन के सीधे चिकित्सक का उपचार मिल सके।- पन्नाधाय जनाना हॉस्पिटल के भवन को गिराकर नई बनाने की स्वीकृति सरकार से मिल चुकी है, इसे अनुमोदित किया गया। इसके पूर्व में सरकार ने 100 करोड की स्वीकृति दी है, इसमें 30 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।
आरएमआरएस की बैठक में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, प्राचार्य डॉ विपिन माथुर व एमबी अधीक्षक डॉ आरएल सुमन, संयुक्त निदेशक चिकित्सा जेड ए काजी व अन्य चिकित्सक व अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
21 Mar 2023 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
