उदयपुर

डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में पेड़ के सहारे ​टिकी कार धूं-धूं कर जली, एक की मौत, देखे वीडियो…

सायरा-रणकपुर रोड पर खाई में गिरी कार में लगी आग में जिंदा जले मेहरानगढ़ दुर्ग के निदेशक

2 min read
Apr 04, 2022
road accident

गोगुंदा (उदयपुर). सायरा-रणकपुर रोड पर झालो की छतरी के निकट सोमवार सवेरे एक कार अचानक खाई में गिर गई जिससे उसमे आग लगने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूजियम के निदेशक करणी सिंह जसोल karan singh jasol के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को सायरा मोर्चरी में रखवाया है ।

थानाधिकारी उम्मेदिलाल ने बताया कि सुबह पांच से साढ़े छह बजे के बीच एक इनोवा कार में सवार जसोल निवासी करणी सिंह सायरा के निकट रूपन माता जी के मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे। झाला छतरी से पहले विकट मोड़ पर कार 100 से 150 फीट गहरी खाई में उतरकर एक पेड़ के सहारे टिक गई। कार में भीषण आग लग गई जिसमे कार चला रहे करणी सिह की जलने से मौत हो गई।

जलती कार मे चार से पांच जोरदार विस्फोट की आवाज पर ग्रामीण व वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। पास के कस्बे सादड़ी नगरपालिका की दमकल गाड़ी मंगवाकर आग बुझाई। ईगल रेस्क्यू टीम सयोजक जितेन्द्रसिंह राठौड़,रफीक,विमलपूरी,अशोक,प्रतीक रामावत, वीरेंद्रप्रताप की मदद से गाड़ी में सवार व्यक्ति जो पूरी तरह जल गया उसके शव को कड़ी मशक्कत व गाड़ी की फाटक तोड़ बाहर निकाल सायरा मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित किया।

करणी सिंह जसोल

इधर, वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत

गोगुंदा. उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के ओगणा मार्ग पर नाल मोखी के समीप रविवार सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार रात को गोगुन्दा से ओगणा की ओर जा रहे अज्ञात बाइक सवार को पीछे से तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार सूरजगढ़ निवासी शांतिलाल गमेती (२५), उसकी पत्नी वालकी (२२) और दो वर्षीय बेटे दुर्गेश की मौत हो गई।

देखे कार का पूरा वीडियो....

Updated on:
04 Apr 2022 01:13 pm
Published on:
04 Apr 2022 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर