17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में आचार संहिता में सडक़ निर्माण के बिखरे ‘कंकड़’

उदयपुर. शहर की पैराफेरी में स्थिति एकलिंग पुरा गांव में डामर खोदकर बनाई जा रही सीसी (सीमेंटेड) सडक़ निर्माण पहले ही चरण में विवादों से घिर गया है।

2 min read
Google source verification
road construction work in udaipur

डॉ सुशील सिंह चौहान /उदयपुर. शहर की पैराफेरी में स्थिति एकलिंग पुरा गांव में डामर खोदकर बनाई जा रही सीसी (सीमेंटेड) सडक़ निर्माण पहले ही चरण में विवादों से घिर गया है। होली त्योहार से दो दिन पहले शुरू हुए काम से सडक़ पर बिखरे कंकड़ को लेकर स्थानीय राजनीति तूल पकड़ रही है। जिला परिषद चुनाव की आचार संहिता के बीच हो रहे निर्माण कार्य को लेकर विपक्षी राजनीतिक पार्टी के सिपहसलार कार्य को मतदाताओं को रिझाने की राजनीति बता रहे हैं, जबकि सत्तापक्ष मामले को लेकर सामान्य प्रक्रिया बता रहा है। विवाद कुछ भी हो, लेकिन हकीकत यही है कि त्योहार पर गांव के बीच में स्थित चारभुजा मंदिर के सामने की यह सडक़ आम ग्रामीणों के लिए परेशानी बन गई है।

खुदी हुई सडक़ पर से लोगों का पैदल चलना संभव नहीं हो रहा है, जबकि गांव में होली पर फाग गाने के लिए सभी समाज यहां मंदिर परिसर में एकत्र होता है। गौरतलब है कि एकलिंगपुरा गांव से जुड़े जिला परिषद सदस्य ने गत दिनों इस्तीफा दे दिया था। इसे लेकर यहां उप चुनाव व्यवस्था के बीच आचार संहिता लागू है। यह है मामला एकलिंगपुरा में चारभुजा मंदिर के सामने होकर सडक़ निर्माण का कार्य दो दिन पहले की संवेदक की ओर से शुरू किया गया। करीब १० लाख लागत से मुख्य मार्ग की सडक़ एवं गलियों में सीसी सडक़ बनाई जानी है। इसे देखते हुए संवेदक ने पूरी डामर सडक़ रातोंरात खुदवा दी।

बाद में एक दिन काम कर एजेंसी प्रतिनिधि मौके से निकल लिए। इतना ही नहीं ग्रामीणों से गिट्टी और रेत बचाने के लिए यहां लगाए गए ढेर भी फिर से उठा लिए गए। यह देख ग्रामीणों की ओर से ठेकेदार के प्रति आक्रोश बढ़ गया है। क्षेत्र निवासी प्रतापसिंह चूण्डावत, मनवा खेड़ा निवासी किसान नेता विष्णु पटेल एवं अन्य लोगों ने बताया कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक उनके अधिकारों का दुरुपयोग कर आचार संहिता अवधि में निर्माण कार्य करवा रहे हैं। ताकि वह मतदाताओं को रिझा सकें। पहले का कार्यादेश मेरी एजेंसी को करीब ३ माह पहले एकलिंगपुरा गांव में सीसी सडक़ निर्माण का कार्यादेश मिला था।

कार्य अभी दो दिन पहले ही शुरू किया है। होली के चलते श्रमिक वर्ग एक साथ गायब हो गया। इसलिए कार्य रूक गया है।

मुकेश नलवाया, संवेदक, निर्माण एजेंसी

श्रमिकों की समस्या हमारे प्रयास थे कि होली से पहले ही सीसी सडक़ निर्माण कार्य पूरा हो जाए। श्रमिकों की अनुपस्थिति के चलते कार्य पूरा नहीं हो सका है। जल्द ही कार्य पूरा कराने के लिए प्रयासरत हैं।

शैलेन्द्र चौहान, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी (शहर खण्ड-प्रथम)