22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Road Safety Week : हेलमेट पहनेे बच्‍चों ने द‍िया ये संदेश.. उदयपुर में हुआ सड़क सुरक्षा सप्‍ताह का आगाज

Road Safety Week, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हादसों में कमी कैसे आए इस पर विशेष जानकारी प्रदान की गई

Google source verification

उदयपुर . श्‍ाहर में सोमवार को परिवहन विभाग की ओर से यातायात विभाग के साझे में 29 वां सड़़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ। इस मौके पर पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस महकमे की ओर से इस बार सड़़क हादसों में हो रही मौत की संंख्या में दस प्रतिशत कमी लाने को लेकर लक्ष्य रखा गया है और इसी को लेकर आज सड़़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हादसों में कमी कैसे आए इस पर विशेष जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हर्ष रत्‍नू, परिवहन विभाग के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्ना लाल रावत शहर के सभी थानों के थाना अधिकारी सहित कई स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से सड़़क हादसों में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर बच्चों का हौसला बढा़या। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों की ओर से नुक्कड़ नाटक और कविताओं के माध्यम से सडक हादसों में कमी लाने का संदेश दिया तो वही अधिकारियों ने नियमों की पालना करने की बात कही। कार्यक्रम के बाद परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के साझे में एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहन कर आम लोगों को वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का संदेश दिया ताकि अगर कोई हादसा भी होता है तो हेलमेट पहनने से गंभीर चोट से बचा जा सकता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि जो सड़क हादसे हो रहे हैं उन्हें कमी आ सके।