
एक वर्ष से रोडवेज बस बंद
जावर माइंस. (उदयपुर). उदयपुर जावर माइंस आवगमन का मुख्य मार्ग वाया ओड़ा से जावर माइंस पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है।।
सात किलोमिटर दूरी की सड़क पर कस्बे व पांच पंचायतों के निवासी प्रतिदिन बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं। सड़क पर डामर गायब हो चुका है। दो से तीन फीट गहरे गड्ढों के कारण चार पहिया वाहन इस रोड से गुजरना बन्द हो चुके हैं। ग्रामीणों के उदयपुर आवागमन का मुख्य साधन राजस्थान रोडवेज बस भी सड़क पर गड्ढों के कारण विगत एक वर्ष से बन्द कर दी गई है। सरपंच गौतम लाल मीणा ने पीडब्लूडी विभाग के अधीकारियों से सड़क दुरूस्त करने बाबत वार्ता की तो उन्होंने रेलवे निर्माण करने वाली ठेकेदार कम्पन्नी द्वारा रोड को क्षतिग्रस्त करना बताया। ठेकेदार जल्द ही ठीक करेगा, इस बारे में बात हो गई। ग्रामीण राकेश कुमार, शंकरलाल, सोहनलाल आदि ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क पर पड़े गड्ढों के कारण दो पहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल होते रहते हैं। सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भानुप्रसाद दायमा ने बताया की सात किलोमिटर दूरी की ओड़ा जावर मांइस क्षतिग्रस्त सड़क को ग्रेवल डाल कर दुरूस्त करने का कार्य जल्द ही किया जाएगा।
Published on:
10 Aug 2021 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
