8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur: रविवार के अवकाश के दिन भरभरा कर गिरी स्कूल की छत, टल गया बड़ा हादसा, 90 बच्चों की जा सकती थी जान

School News: ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

2 min read
Google source verification

स्कूल की गिरी छत (फोटो: पत्रिका)

Jhalawar School Building Collapse: झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे को अभी तीन दिन ही बीते हुए हैं और रोज किसी न किसी न किसी स्कूल की छत, दीवार, प्लास्टर या बरामदा गिरने की खबर आ रही हैं।

जिला मुख्यालय से सटे वल्लभनगर क्षेत्र की धमानिया ग्राम पंचायत के रूपावली गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूल बंद था, वरना कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले करीब 90 बच्चों की जान पर बन आती। प्रधानाध्यापक फतह सिंह झाला ने बताया कि भवन की जर्जर स्थिति के बारे में शिक्षा विभाग को पहले ही अवगत कराया जा चुका था। मरम्मत के लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है, मगर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। झालावाड़ हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेताया भी था, फिर भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी और आखिरकार रविवार को हादसा हो गया।

बरामदा गिरा, छुट्टी होने से टला हादसा


आनंदपुरी (बांसवाड़ा). सल्लोपाट थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलाजी मंदिर, मोनाडूंगर में रविवार रात को स्कूल भवन का आगे का बरामदा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि अवकाश था अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था। स्कूल भवन का हिस्सा गिरने की सूचना पर पुलिस और अभिभावक मौके पर पहुंचे। जिले में कई सरकारी स्कूलों की इमारतें वर्षों पुरानी हो चुकी हैं और लगातार उपेक्षा के कारण अब जानलेवा बनती जा रही हैं।

जर्जर घोषित, पुराने स्टोर रूम की छत गिरी


पिड़ावा (झालावाड़)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता के एक पुराने स्टोर रूम की छत की पट्टियां तेज बारिश के कारण टूट गईं। रविवार का अवकाश होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार यह कमरा 13 वर्ष पहले ही जर्जर घोषित कर दिया गया था, तब से इसका उपयोग स्टोर रूम के रूप में किया जा रहा था, जिसमें स्कूल का कबाड़ रखा हुआ था। लम्बे समय से इस कमरे का ताला भी नहीं खोला गया।